16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sitamarhi News : स्कूल जाने के लिए जान जोखिम में डालकर नदी पार करने को मजबूर हुए बच्चे

Sitamarhi News : प्रखंड क्षेत्र बाढ़ ग्रस्त इलाका है. प्रखंड क्षेत्र में विकास के इस युग में भी पुल-पुलियों का अभाव है.

Sitamarhi News : सोनबरसा. प्रखंड क्षेत्र बाढ़ ग्रस्त इलाका है. प्रखंड क्षेत्र में विकास के इस युग में भी पुल-पुलियों का अभाव है. यही कारण है कि प्रखंड के कई गांव ऐसे हैं, जहां की आबादी को जान जोखिम में डालकर नदी-नहरों को पार कर स्कूल, बाजार व गांव से बाहर निकलना पड़ रहा है.

पुरंदाहा राजबाड़ा पश्चिम पंचायत अंतर्गत बसतपुर समेत आसपास के कई गांवों का भी यही हाल है. यहां के बच्चों को स्कूल जाने व आमजन को बाजार व अन्य कार्यों से गांव से बाहर निकलने के लिए जान को जोखिम में डालकर नदी को पार करना पड़ता है. नदी पर आरसीसी पुल निर्माण का कार्य शुरू हुआ था.

यातायात बाधित नहीं हो, इसको लेकर डायवर्सन बनाया गया था, लेकिन नदी में बाढ़ का पानी आने से डायवर्सन टूट गया. बाद में टूटे हुए डायवर्सन पर ही बांस का लचका बनाया गया. बाढ़ का पानी उसे भी बहाकर ले गया. फिर से बांस का लचका बनाया गया, वह भी ध्वस्त हो गया.

Sitamarhi News : दो दर्जन गांवों की करीब 20 हजार आबादी प्रभावित

पिछले करीब 25 दिनों से बसतपुर व आसपास के गांव के बच्चों को स्कूल जाने के लिए जान जोखिम में डालकर नदी को पार करना पड़ रहा है. इससे अभिभावकों, खासकर बच्चों की मां काफी चिंतित रहतीं हैं. वहीं, आम ग्रामीणों को भी अपने काम-काज निबटाने के लिए नदी को पार कर आवागमन करना पड़ रहा है. यह ग्रामीणों की मजबूरी है.

लचका नहीं रहने के कारण करीब दो दर्जन गांवों की करीब 20 हजार की आबादी प्रभावित है. स्थानीय राकेश कुमार व अमित कुमार समेत अन्य ने बताया कि आसपास के ग्रामीणों को करीब 10 किमी की अधिक दूरी तय कर प्रखंड मुख्यालय व बाजार आना-जाना पड़ रहा है.

Sitamarhi News in Hindi : click here

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें