बच्चों ने मतदाताओं को किया जागरूक
लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान को लेकर जिला प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे जागरूकता अभियान में शामिल होकर चिन्मया इंटरनेशनल स्कूल की छात्र-छात्राओं ने जानकी स्टेडियम, डुमरा विभिन्न प्रकार से मतदाताओं को जागरूक किया.
सीतामढ़ी. लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान को लेकर जिला प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे जागरूकता अभियान में शामिल होकर चिन्मया इंटरनेशनल स्कूल की छात्र-छात्राओं ने जानकी स्टेडियम, डुमरा विभिन्न प्रकार से मतदाताओं को जागरूक किया. इस दौरान बच्चों ने गीत-संगती, नृत्य व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान में शामिल होने की अपील की. इस दौरान बच्चों के हैरत अंगेज प्रस्तुति ने मौजूद अभिभावक व दर्शकों को काफी रोमांचित किया. इससे पहले डीएम रिची पांडे ने मशाल जलाकर व केक काट कर अभियान की शुरुआत करते हुए मतदाताओं को मतदान एवं मत की महत्ता पर विस्तृत प्रकाश डाला. कहा कि भारतीय लोकतंत्र की मजबूती में प्रत्येक मतदाता की सहभागिता अति आवश्यक है. प्रत्येक मतदाताओं को मतदान के माध्यम से योग्य प्रतिनिधि का चुनाव कर अपने क्षेत्र को विकसित बनाने में निश्चित रूप से योगदान करना चाहिए. मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कार्तिक कुमार, शैक्षणिक निदेशिका नम्रता ठाकुर, डीपीआरओ कमल सिंह समेत सभी शिक्षक-शिक्षिका, कर्मी व बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है