बच्चों ने एक बार फिर लहराया सफलता का परचम
सीबीएसइ 10वीं बोर्ड की परीक्षा में वाइब्रेंट प्रेप/पब्लिक नहर चौक के बच्चों ने गत वर्ष की तरह एक बार फिर से सफलता का परचम लहराया है.
सीतामढ़ी. सीबीएसइ 10वीं बोर्ड की परीक्षा में वाइब्रेंट प्रेप/पब्लिक नहर चौक के बच्चों ने गत वर्ष की तरह एक बार फिर से सफलता का परचम लहराया है. प्राचार्या सुषमा रॉय ने बताया कि इस बार कुल 31 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुई थी. सभी बेहतर अंक प्राप्त कर प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं. विवेक 92, तन्नु 90.8, आकाशदीप 89.4, प्रिंस 88.4, सुधांशु 88.2, स्तुति सिद्धि 88.2, अनुष्का 85.2, राजनंदनी पटेल 85, आयुष 83 व मन्नु कुमार ने 82.4 फीसदी अंक प्राप्त कर विद्यालय परिवार एवं अपने परिवार का नाम रौशन किया है. बच्चों की इस सफलता पर व्यवस्थापक दिनेश झा समेत सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. सीबीएसइ 10वीं बोर्ड परीक्षा में विद्याभारती के बच्चों का बेहतर प्रदर्शन सीतामढ़ी. सीबीएसइ 10वीं बोर्ड की परीक्षा में शांति नगर स्थित विद्याभारती की छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है. प्राचार्य एके ठाकुर ने बताया कि विशाल झा ने 95, राजनंदनी कुमारी व आयुष आनंद 90,सुजल कुमार 89 व भूषण जमाल ने 88 फीसदी अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है