सोनबरसा. कन्हौली थाना क्षेत्र के कन्हौली व खाप गांव के बीच मेजरगंज पथ में एक स्कूल की बस छात्र छात्राएं को विद्यालय ले जाने के क्रम में सड़क किनारे पलट गयी. जिसमें कुछ छात्र-छात्रा आंशिक रूप से चोटिल हो गये. थानाध्यक्ष सेन्टु कुमार ने बताया कि नयी मिट्टी भराई के चलते हाइवा से साइड लेने के क्रम में बस का चक्का धंस गया और धीरे-धीरे बस पलट गयी. बस पलटने के बाद चालक के द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को बाहर निकाला गया. हालांकि ग्रामीणों के जुटने के बाद चालक फरार हो गया. जेसीबी से बस को खड़ा किया गया. सभी छात्र छात्राएं को सुरक्षित अपने अपने घर पहुंचा दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है