20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनबरसा में 12.80 लाख के चाइनीज लहसुन जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

नेपाल से तस्करी कर दो पिकअप वैन से लायी जा रही चाइनीज लहसुन बरामद किया है.

सोनबरसा(सीतामढ़ी). इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) 51वीं बटालियन के जवानों ने गुप्त सूचना पर बुधवार की दोपहर एनएच-77 चिलरा मोड़ चेक पोस्ट के पास पिलर संख्या 326/32 से नेपाल से तस्करी कर दो पिकअप वैन से लायी जा रही चाइनीज लहसुन बरामद किया है. साथ ही दो तस्कर को भी पकड़ा. गिरफ्तार तस्करों की पहचान जिले के बथनाहा थाना क्षेत्र के नरौली गांव निवासी इंदल महतो के पुत्र सुनील कुमार एवं समस्तीपुर जिले के खैरपुर थाना क्षेत्र के रेबरा गांव निवासी लाल बहादुर राय के पुत्र सिकिल कुमार के रूप में की गयी है. कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर रमेश कुमार ग्वाला ने इसकी पुष्टि की है. बताया है कि बोलेरो पिकअप संख्या बीआर 33एम 3977 व बीआर 06 जीजी 0384 से कुल 209 बोरी में चाइनीज लहसुन बरामद किया गया है. इसका वजन 5121 किलोग्राम है. इसकी अनुमानित कीमत 12.80 लाख आंकी गयी है. वहीं, दोनों पिकअप वैन समेत जब्त लहसुन की अनुमानित कीमत लगभग 21.80 लाख है. पिकअप वैन की कीमत नौ लाख आंकी गयी है. कंपनी कमांडर ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल सीमा इंदरवा बॉर्डर से बड़े पैमाने पर लहसुन की तस्करी हो रही है. सहायक उप निरीक्षक बहादुर, आरक्षी रौशन कुमार व कुलदीप के साथ नाकेबंदी कर हनुमान चौक सीमा की ओर से भारतीय सीमा में प्रवेश करते दोनों पिकअप वैन की जांच में लहसुन बरामद किया गया.गिरफ्तार दोनों तस्कर, जब्त पिकअप वैन व लहसुन की बोरियों को सीमा शुल्क विभाग(कस्टम) के हवाले कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें