24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेहसौल चौक पर बंद समर्थकों व दुकानदारों में झड़प

सुप्रीम कोर्ट के आरक्षण में वर्गीकरण के निर्णय के विरोध में आरक्षण बचाओ संघर्ष मोर्चा के बैनर तले दलित संगठनों के भारत बंद का बुधवार को जिले में व्यापक असर दिखा.

सीतामढ़ी. सुप्रीम कोर्ट के आरक्षण में वर्गीकरण के निर्णय के विरोध में आरक्षण बचाओ संघर्ष मोर्चा के बैनर तले दलित संगठनों के भारत बंद का बुधवार को जिले में व्यापक असर दिखा. सुबह से ही झंडा-बैनर के साथ बड़ी संख्या में संगठन के लोग सड़क पर उतर गये. हाइवे जाम रहा. इस दौरान शहर में दोपहर तक तमाम दुकानें व प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद रहे. वहीं, सड़कों पर वाहनों का परिचालन प्रभावित हुआ. बंद समर्थक झंडा-बैनर के साथ शहर में घूम-घूमकर जुलूस निकाला तथा दुकानें बंद करायीं. मेहसौल चौक को बाइक लगाकर जाम कर दिया गया. इस दौरान बंद समर्थकों व स्थानीय दुकानदारों में झड़प व मारपीट की घटना हुई. जिसमें आधा दर्जन युवक चोटिल हो गये. सूचना मिलने पर सदर एसडीपीओ-1 रामकृष्णा के नेतृत्व में नगर थाना व मेहसौल थाने की पुलिस टीम पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. वहीं, उपद्रव करने वाले शरारती युवकों पर पुलिस ने लाठियां चटकायीं. झड़प के बाद मेहसौल चौक पर पुलिस अधिकारी देर तक कैंप करते दिखे. मेहसौल थानाध्यक्ष फेराज हुसैन ने बताया कि मारपीट की घटना के बाद पुलिस तैनात है. अबतक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. उधर, बंद समर्थकों ने वीर कुंवर सिंह चौक पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया. दलित संगठन से जुड़े नागेंद्र कुमार पासवान व दर्शन बैठा के नेतृत्व में शहर के विभिन्न मार्गों पर जुलूस निकाला गया. बंद के दौरान शहर के गौशाला चौक, पासवान चौक, आंबेडकर चौक, बरियारपुर फोरलेन समेत अन्य जगहों पर सड़क जाम किया गया. रीगा में बंद समर्थकों ने स्कॉर्पियो व पिकअप वैन के शीशे तोड़ दिये. वहीं, बैरगनिया में प्रखंड प्रमुख के पति भूषण बिहारी व सुमन कुमार नामक युवक को उपद्रवियों ने लाठी से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया. दोनों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.

— विभिन्न रूटों पर बसों व टैक्सियों का परिचालन रूका

बंद को लेकर स्थानीय बस स्टैंड से बसों का परिचालन नहीं हुआ. चकमहिला बाइपास बस स्टैंड व सरकारी बस पड़ाव से मुजफ्फरपुर, भिट्ठामोड़, शिवहर, मोतिहारी व पटना के लिए दोपहर बाइक तक बसें नहीं खुलीं. इसके अलावा जिले के प्रखंडों में भी बसों व टैक्सियों का परिचालन प्रभावित रहा.

— रक्सौल-दरभंगा डेमू ट्रेन तीन घंटे रही लेट

बंद के दौरान सीतामढ़ी जंक्शन होकर गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन पर कोई खास असर नहीं पड़ा. रक्सौल-दरभंगा डेमू सवारी गाड़ी नंबर 05218 को बंद समर्थकों ने घोड़ासहन रेलवे स्टेशन पर रोक दिया. यह ट्रेन तकरीबन तीन घंटे देर से सीतामढ़ी जंक्शन पहुंची. जबकि अन्य ट्रेनें समय पर ही चली. रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के मद्देनजर आरपीएफ व जीआरपी पुलिस मुस्तैद रही. स्टेशन अधीक्षक अरविंद कुमार मिश्रा ने यह जानकारी दी.

— प्राइवेट स्कूलें रहे बंद

भारत बंद को लेकर जिले के प्राइवेट स्कूलों में पठन-पाठन बंद रखा गया. किसी भी रूट में प्राइवेट स्कूली बसें नहीं चल सकी. जबकि सरकारी स्कूल व कॉलेज खुले रहे. जिले के सभी नौ केंद्रों पर सिपाही भर्ती परीक्षा पर इस बंद का कोई असर नहीं हुआ. हालांकि सवारी नहीं मिलने से अभ्यर्थियों को परेशानियां झेलनी पड़ीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें