निबंधन कार्यालय में कातिब व कंप्यूटर ऑपरेटर के बीच हाथ- पाई
अवर निबंधन कार्यालय में जमीन खरीद बिक्री का दस्तावेज रोकने को लेकर शनिवार को जमकर हंगामा हुआ,
पुपरी. अवर निबंधन कार्यालय में जमीन खरीद बिक्री का दस्तावेज रोकने को लेकर शनिवार को जमकर हंगामा हुआ, जिससे कुछ देर के लिए अफरा- तफरी का माहौल बन गया. इस दौरान एक कातिब एवं कंप्यूटर ऑपरेटर के बीच हाथ- पाई की नौबत आ गई. हालांकि अन्य कातिबों ने बीच- बचाव कर दोनों पक्ष को शांत किया. बताया गया कि हरदिया गांव निवासी आशा देवी अपना 9 डिसमिल जमीन कुशेश्वर दास के नाम बिक्री कर रही थी. खरीद बिक्री का सारा दस्तावेज कातिब जगदीश प्रसाद के द्वारा गत शुक्रवार को हीं रजिस्ट्री ऑफिस में जमा किया था. उस दिन निबंधन का कार्य नहीं हो सका. सब रजिस्ट्रार ने शनिवार की सुबह 10 बजे क्रेता व विक्रेता दोनों पक्षों को बुलाया. दूसरे दिन विक्रय एवं क्रय करने वाले दोनों पक्ष के लोग 10 बजे निबंधन कार्यालय पहुंच गए. इसके बाद कंप्यूटर ऑपरेटर यतेंद्र कुमार सिंह कार्य करने में टाल- मटोल करने लगे. इसी को लेकर मामला बढ़ गया. कातिब जगदीश प्रसाद ने बताया कि कर्मी यतेंद्र कुमार सिंह आपा खो बैठे व धमकाने लगे. इधर, कर्मी यतेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि वे सिर्फ उनका मोबाइल रिसीव नहीं किया था. वहीं प्रधान लिपिक शंभु कुमार पासवान ने बताया कि फाइल रुकने के कारण विवाद हुआ हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है