जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में झड़प, एक भाई को गोली लगी, दूसरा लहूलुहान
जिले के परसौनी थाना क्षेत्र के कठौर गांव के वार्ड नंबर 10 में रविवार को पूर्व के जमीन संबंधी विवाद को लेकर झड़प हो गयी.
सीतामढ़ी/परसौनी जिले के परसौनी थाना क्षेत्र के कठौर गांव के वार्ड नंबर 10 में रविवार को पूर्व के जमीन संबंधी विवाद को लेकर झड़प हो गयी. इसमें एक गुट के लोगों ने गोली चला दी. इसमें एक भाई गोली लगने से बुरी तरह जख्मी हो गया, जबकि दूसरे भाई को रॉड से प्रहार कर बुरी तरह लहूलुहान कर दिया गया. गोली से जख्मी अशर्फी साह के पुत्र गोपाल साह (38) व रॉड से जख्मी पंकज साह (35) को इलाज के लिए पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. परिजन ने दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. सूचना मिलने पर बेलसंड एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद व थानाध्यक्ष ओमपुकार प्रिय दल बल के साथ पहुंचकर छानबीन की. बताया जा रहा है कि घटना के बाद हमलावर घर छोड़कर भाग निकले. पुलिस ने घटनास्थल से खोखा बरामद किया है. गनीमत रही कि गोली मस्तिष्क क्षेत्र में नहीं लगी. गोली सीधे युवक के जांघ को चीरते हुए बाहर निकल गयी. गोली से जख्मी युवक की हालत नाजुक बनी है.
— क्या है पूरा मामलाएक गुट के स्व चुल्हाई साह के पुत्र टुनकी साह, लक्ष्मी साह व दूसरे गुट के छोटा साह के पुत्र अशर्फी साह के बीच तीन वर्ष पूर्व से जमीनी विवाद चल रहा था. इस विवाद में करीब दो वर्ष पूर्व दूसरे गुट ने एक गुट के चुल्हाई साह को इकड़ी काटने के दौरान उत्पन्न विवाद में लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया था. जिसके बाद उक्त मामले में अशर्फी साह सहित अन्य के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इस मामले की न्यायालय में सुनवाई भी चल रही है. रविवार को उक्त घटना के प्रतिशोध में एक गुट के लक्ष्मी साह के पुत्र शंभू कुमार ने दूसरे गुट के अशर्फी साह के पुत्र गोपाल साह को मकान के नींव खोदने के दौरान उत्पन्न विवाद में गोली मार दिया.
पूर्व के जमीन विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है. घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया गया है. विवाद को लेकर पूर्व से थाने में मुकदमा दर्ज है. दोनों गुटों के बीच थाना स्तर पर निरोधात्मक कार्रवाई की गयी थी. फिलहाल इस घटना को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
रविशंकर प्रसाद, एसडीपीओ बेलसंड
—————–
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है