सुप्पी में अतिक्रमण हटाने के दौरान झड़प

थाना क्षेत्र के मोहनीमंडल टोले विशुन सिंह वार्ड नंबर चार में शुक्रवार को सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के दौरान झड़प हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 23, 2024 7:31 PM

सुप्पी(सीतामढ़ी). थाना क्षेत्र के मोहनीमंडल टोले विशुन सिंह वार्ड नंबर चार में शुक्रवार को सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के दौरान झड़प हो गयी. इस दौरान अतिक्रमणकारियों द्वारा प्रशासनिक व पुलिस बल पर हमला बोल दिया. रोड़ेबाजी में स्थानीय सीओ कृष्ण प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार समेत करीब आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी चोटिल हो गये. सीओ ने बताया कि गांव के वार्ड नंबर चार में सलेस स्थान के पास अतिक्रमित सरकारी भूमि को खाली कराने के दौरान के दौरान उपद्रवियों द्वारा रोड़ेबाजी की गयी है. सरकारी भूमि पर रामसेवक पासवान, रामदेव पासवान, परशुराम पासवान द्वारा घर बनाकर अतिक्रमित कर लिया गया था. इसके विरुद्ध में वार्ड सदस्य प्रतिनिधि अघ्नु पासवान के द्वारा अतिक्रमित स्थल खाली करने के लिए आवेदन दिया गया था. जिसके आलोक में अंचल द्वारा अतिक्रमण करने वाले को विगत मार्च, जून और अगस्त में अतिक्रमित भूमि खाली करने का नोटिस दिया गया था. इसके बावजूद अतिक्रमण की गयी जमीन को खाली नहीं किया गया. जिसके बाद थानाध्यक्ष और पुलिस जवानों के साथ अतिक्रमित स्थल पर जाकर उनके द्वारा मजदूर और जेसीबी मशीन की सहायता से घर को तोड़कर खाली करवाया जा रहा था. इसी दौरान अतिक्रमण करने वाले परिवार की महिलाओं द्वारा रोड़ेबाजी शुरू कर दी गयी. इस मामले में सीओ के प्रतिवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में कुल 18 व्यक्तियों को नामजद आरोपी बनाया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि नामजद आरोपितों में मुनील पासवान, आकाश पासवान, रानी देवी एवं शीला देवी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version