मॉनसून को ले हो रही सफाई और कचरे का उठाव

नगर निगम ने जब से सफाई कर्मचारियों की बागडोर अपने हाथों में लिया है, तब से शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार देखने को मिल रहा है.

By Prabhat Khabar Print | June 18, 2024 9:26 PM

सीतामढ़ी. नगर निगम ने जब से सफाई कर्मचारियों की बागडोर अपने हाथों में लिया है, तब से शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार देखने को मिल रहा है. बता दें कि शहर की सफाई व्यवस्था और डोर टू डोर कचरा उठाने का काम पिछले कुछ वर्षों से जन कल्याण समिति नामक एनजीओ कर रहा था. कंपनी को करीब 50 लाख से अधिक राशि नगर निगम की ओर से भुगतान किया जा रहा था, लेकिन पूरे शहर में यत्र-तत्र कचरे का अंबार देखने को मिलता था. नियमित साफ-सफाई और नालों की उड़ाही नहीं हो पा रही थी, जिसको लेकर नगर निगम के बोर्ड की बैठक में लगातार बवाल मचता रहा है. आखिरकार, करीब दो-तीन महीने पूर्व संपन्न बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मति से जन कल्याण समिति नामक एनजीओ का हटाकर नये एनजीओ की बहाली तक नगर निगम द्वारा अपने स्तर से सफाई और डोर टू डोर कचरा उठाव कराने का निर्णय लिया था. हालांकि, दो महीने बाद ही जन कल्याण समिति का एग्रीमेंट खत्म होने वाला था, इसलिए कंपनी को दो महीने की छूट दी गयी थी. एग्रीमेंट खत्म होने के बाद अब नगर निगम द्वारा जन कल्याण समिति के सफाई कर्मचारियों को अपने अधीन लेकर अपने स्तर से काम करवा रहा है. प्रभात खबर की टीम ने पिछले दिनों भी शहर की सफाई व्यवस्था की पड़ताल की थी और मंगलवार को भी इसकी पड़ताल की. जिन जगहों पर हमेशा कचरे के ढ़ेर मिलते थे, वहां अब कचरे के ढ़ेर देखने को नहीं मिल रहे हैं. सड़कें एवं गलियां भी अब पहले की तुलना में अधिक स्वच्छ नजर आ रहे हैं. हालांकि, शहर के कई वार्डाें में अभी भी नियमित सफाई और कचरे का उठाव नहीं किया जा रहा है. वहीं, दर्जनों ऐसे नाले देखने को मिले, जो प्लास्टिक कचरे से भरे हुए थे. यदि मॉनसून के पूर्व उन नालों की सफाई नहीं करायी गयी, तो जन निकासी में काफी परेशानी होगी. नगर आयुक्त प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि सफाई व्यवस्था को व्यवस्थित करने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं, मॉनसून के मद्देनजर शहर के तमाम महत्वपूर्ण नालों की उड़ाही और साफ-सफाई करवायी गयी है. नाला उड़ाही और सफाई का कार्य निरंतर जारी भी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version