विकास एवं प्रगति का सूचक है साफ-सफाई : डीएम

''''स्वच्छता ही सेवा'''' अभियान के तहत शुक्रवार को समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में ''''स्वच्छ भारत सांस्कृतिक उत्सव'''' कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 9:35 PM

सीतामढ़ी. ””””””””स्वच्छता ही सेवा”””””””” अभियान के तहत शुक्रवार को समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में ””””””””स्वच्छ भारत सांस्कृतिक उत्सव”””””””” कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिला जल एवं स्वच्छता समिति के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक दिलीप राय, गायत्री देवी, विधान पार्षद रेखा कुमारी, डीएम रिची पांडेय, एसपी मनोज कुमार तिवारी, डीडीसी मनन राम के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. डीएम ने इस मौके पर कहा कि स्वच्छ भारत सांस्कृतिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन कर स्वच्छता ही सेवा अभियान को गति दी जा रही है. इस कार्यक्रम के माध्यम से जिलेवासियों को विशेष कर युवाओं को स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि स्वच्छता से सहयोग एवं बदलाव आता है और इससे एक सकारात्मक भाव उत्पन्न होता है. साफ-सफाई विकास एवं प्रगति का सूचक है. विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर आम-आवाम विशेष कर युवा पीढ़ी की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए स्वच्छता ही सेवा अभियान को गति दी जा रही है. स्वच्छता में जन भागीदारी, स्वभाव में स्वच्छता एवं संस्कार में स्वच्छता को जीवन में अमल करने की जरूरत है. कार्यक्रम का आगाज सम्मानित अतिथियों का स्वागत कर किया गया. अपने स्वागत भाषण में डीडीसी ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी. कहा कि इस अभियान को मूर्त रूप देने की दिशा में विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जो दो अक्टूबर तक चलेगा.

… मेरे भारत के कंठहार

स्वच्छ भारत सांस्कृतिक उत्सव कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध गायिका प्रियंका मिश्रा के द्वारा बिहार गान ””””””””मेरे भारत के कंठहार”””””””” की शानदार प्रस्तुति की गयी. साथ ही उनके द्वारा ””””””””ए मेरे वतन के लोगों”””””””” की प्रस्तुति भी की गयी. वहीं, राघवेंद्र झा के द्वारा ””””””””ये है मेरा बिहार”””””””” गीत की प्रस्तुति की गयी. कार्यक्रम में सेंट्रल स्कूल के छात्र-छात्राओं के द्वारा बिहार के सांस्कृतिक विरासत पर गीत/नृत्य यथा- विवाह गीत, झिझिया, डोमकच,होली,छठ पर आधारित सामूहिक नृत्य का प्रभावशाली प्रदर्शन किया गया. वहीं, एकल गायन के रूप में संजय पाठक के द्वारा देशभक्ति गीत की भाव विभोर प्रस्तुति की गयी. वहीं, गीतकार गीतेश ने अपनी हास्य कविताओं की प्रस्तुति कर लोगों की तालियां बटोरी. कार्यक्रम में जस्ट डू इट सांस्कृतिक संस्थान द्वारा मिथिला नगरिया गीत पर नृत्य की प्रस्तुति की गयी. स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा पर्यावरण एवं स्वच्छता पर आधारित जागरूकता गीत का प्रदर्शन किया गया. वहीं, स्वच्छता थीम पर गौरव और रोमियो की प्रस्तुति भी की गयी. कार्यक्रम में स्वच्छता थीम पर भूमिजा सांस्कृतिक संस्थान के द्वारा लघु नाटिका जनजीवन का हो कल्याण, पूरा करें स्वच्छता अभियान का मंचन किया गया. स्वच्छ भारत सांस्कृतिक उत्सव कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य नवनीत कुमार के द्वारा किया गया. कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन निदेशक डीआरडीए के द्वारा किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version