अनुशासनहीनता व वित्तीय अनियमितता के मामले में लिपिक निलंबित
डुमरा के तत्कालीन व वर्तमान में जिला राजस्व प्रशाखा में पदस्थापित लिपिक मो जाकिर हुसैन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.
डुमरा. कार्य में कोताही, अनुशासनहीनता व वित्तीय अनियमितता को लेकर डीएम रिची पांडेय ने तत्कालीन लिपिक प्रखंड कार्यालय डुमरा के तत्कालीन व वर्तमान में जिला राजस्व प्रशाखा में पदस्थापित लिपिक मो जाकिर हुसैन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. निलंबन अवधि में मुख्यालय प्रखंड कार्यालय सोनबरसा निर्धारित किया गया है. बताया गया कि डुमरा बीडीओ ने पत्र के माध्यम से डीएम को सुचना उपलब्ध कराया था कि उक्त लिपिक के द्वारा प्रखंड नजारत का प्रभार स्थानांतरण के पश्चात आज तक नहीं सौंपा गया है. साथ ही यह भी प्रतिवेदित किया गया है कि विभिन्न कर्मीयों से वसूली की गयी राशि 25 लाख 72 हजार 567 रूपये संबंधित कार्यालय में जमा नहीं किया गया. उक्त संबंध में लिपिक से कई स्पष्टीकरण भी पूर्व में निर्गत किया गया, लेकिन उसका जवाब नहीं दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है