सीतामढ़ी. सोमवार को सुबह-सुबह आसमान साफ रहने के कारण धूप खिल गयी, जिसके बाद लोगों को उमस भरी गर्मी का एहसास होने लगा. हालांकि, दोपहर होते-होते जिले के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग समय में कहीं झमाझम बारिश हुई तो कहीं बुंदाबांदी हुई. जिले के उत्तरी क्षेत्र में बुंदाबांदी और बारिश की रिमझिम फुहार पड़ी. वहीं, जिले के दक्षिणी और दक्षिणी हिस्से में सामान्य बारिश हुई. थोड़ी-थोड़ी बारिश का सिलसिला जारी है, इसलिए खेतों में रोपनी लायक पानी जमा होने के कारण धान की रोपनी में काफी तेजी आयी है. तमाम किसान धान की रोपनी में मशगूल हो चुके हैं. जिला कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ राम ईश्वर प्रसाद से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को जिले का अधिकतम तापमान करीब 32 व न्यूनतम तापमान करीब 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. वहीं, करीब पांच से 10 एमएम के बीच बारिश भी हुई. पूर्वानुमान के अनुसार, तीन-चार घंटे धूप भी खिली. मंगलवार का मौसम भी कुछ सोमवार की तरह ही रहने का अनुमान है. वहीं, अगले चार दिन आसमान में बादल छाये रह सकते हैं. प्रतिदिन पांच से 10 एमएम के बीच बारिश हो सकती है. बुधवार से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी गिरावट होने का पूर्वानुमान जताया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है