आज भी गर्जना के साथ बरस सकते हैं बादल

मंगलवार से गुरुवार तक जिले में बारिशों का दौर थमा रहा. हालांकि, आसमान में बादलों की आवाजाही कभी कम तो कभी अधिक होती रही,

By Prabhat Khabar Print | July 4, 2024 9:20 PM

सीतामढ़ी. मंगलवार से गुरुवार तक जिले में बारिशों का दौर थमा रहा. हालांकि, आसमान में बादलों की आवाजाही कभी कम तो कभी अधिक होती रही, जिसके चलते दिन भर कभी धूप खिलती रही, तो कभी धूप छुपती रही. बीच-बीच में रुक-रुककर मध्यम गति की हवा चलती रही, जिससे जिलेवासियों ने उमस भरी गर्मी से राहत महसूस की. हालांकि, मौसम विभाग की ओर से जिले में लगातार बारिश का पूर्वानुमान जताया जा रहा है, जो पिछले तीन दिनों से फेल हो जा रहा है. जिला कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ राम इश्वर प्रसाद के अनुसार गुरुवार के लिए मौसम विभाग का जो अनुमान है, उसके अनुसार रात 12 बजे के बाद गर्जना के साथ बादल बरस सकते हैं. करीब छह घंटे तक बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है. वहीं, शुक्रवार को भी गर्जना के साथ बादलों के बरसने का पूर्वानुमान है. यदि मौसम विभाग का अनुमान सही साबित हुआ तो शुक्रवार को जिलेवासियों को अच्छी बारिश देखने को मिल सकता है. वहीं, आगामी शनिवार व रविवार को बारिश की फुहाड़ का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है. इस दौरान जिले का अधिकतम तापमान 30 से 32 व न्यूनतम तापमान 26 से 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version