सीतामढ़ी. जिले में वैसे तो सोमवार को ही तेज पुरवइया हवा के साथ मौसम का मिजाज बदल गया था, लेकिन मंगलवार को शाम चार बजते-बजते धूल भरे बवंडर और आंधी के साथ छिटपुट बारिश भी शुरू हो गयी. जिले के कई इलाकों में कुछ देर झमाझम बारिश हुई. इससे पूर्व रविवार की आधी रात के बाद ही शीतल पुरवइया हवा चलने का सिलसिला शुरू हुआ था. सोमवार को दिन-रात और मंगलवार की दोपहर तक तेज गति से पूर्वईया हवा चली. शाम करीब 3.00 बजे के आसपास हवा की गति सामान्य हो गयी. इसके बाद आसमान में बादलों का जमावड़ा शुरू हुआ. करीब 3.30 बजे पश्चिम दिशा से काले-काले बादलों के घटाओं ने धूप समेत पूरे आसमान को अपने आगोश में समा लिया. सड़कों पर अफरातफरी मच गयी. वाहनों के रफ्तार तेज हो गये. लोग बारिश से बचने के लिए सुरक्षित ठिकानों की ओर भागने लगे. इसी बीच धूल के साथ बवंडर और तेज आंधी शुरू हुई. कुछ देर बाद बारिश शुरू हो गयी. जिला कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ राम इश्वर प्रसाद से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को जहां जिले का अधिकतम तापमान करीब 42 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया. वहीं, पुरवइया हवा चलने के बाद रविवार से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज किया गया है. सोमवार को बारिश के बाद जिले का अधिकतम तापमान करीब 31 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया. रात को करीब पांच एमएम बारिश हो सकती है. बारिश के बाद बुधवार को तापमान में और गिरावट होने का अनुमान है. बुधवार को जिले का अधिकतम तापमान 29, गुरुवार को 28 व शुक्रवार को 31 डिग्री डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. यानी गुरुवार तक रुक-रुककर बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है