सीओ ने दिया मिल चौक को अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश

स्थानीय मिल चौक पर सड़क की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर सीओ कुमारी ममता द्वारा कार्रवाई का निर्देश दिया गया है, जिससे अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2024 9:20 PM

रीगा. स्थानीय मिल चौक पर सड़क की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर सीओ कुमारी ममता द्वारा कार्रवाई का निर्देश दिया गया है, जिससे अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है. सीओ के स्तर से निर्गत पत्र में अमीन को मापी करने व कर्मियों को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. यहां बता दें कि मिल चौक पर सड़क की चौड़ाई करीब 100 फीट है, पर अतिक्रमण के चलते मात्र 20 फिट बची हुई है. इसके चलते अक्सर जाम की समस्या बनी रहती है. सड़क के दोनों साइड विभिन्न दुकानदारों द्वारा अस्थाई व स्थाई दुकान लगा कर अतिक्रमण कर लिया गया है. इसको लेकर करीब चार वर्ष पूर्व तत्कालीन डीएम रंजीत कुमार के आदेश पर पूर्ण रूप से सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया गया था, पर धीरे-धीरे फिर से इसे अतिक्रमित कर लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version