सीतामढ़ी. शीतलहर का दौर जारी है. ठंड धीरे-धीरे जवां हो रही है. किसी दिन आसमान साफ रह रहा है, तो किसी दिन ओस की बारिशों के साथ घने कोहरे के चलते सुबह के वक्त लोगों को घर से निकलकर आवागमन या यात्रा करने में परेशानी हो रही है. सोमवार का दिन भी काफी ठंडा रहा. सुबह ही धूप खिल गयी, लेकिन आसमान में आंशिक कोहरे व प्रदूषण के धुंध छाने के कारण धूप धुंधली रही, जिससे लोगों को ठंड से कोई राहत नहीं मिली. जिला कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक डॉ राम ईश्वर प्रसाद से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को जिले का न्यूनतम तापमान करीब 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, एयर क्वालिटी करीब 340 के बेहद खराब स्तर का दर्ज किया गया. हवा करीब आठ किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चली. ह्यूमिडिटी 57 प्रतिशत विजिबिलिटी करीब 14 मीटर दर्ज किया गया. प्रधान वैज्ञानिक डॉ प्रसाद ने बताया कि आज से न्यूनतम तापमान में और गिरावट का पूर्वानुमान है. आज सोमवार की तुलना में अधिक ठंड रहने की संभावना है. आज जिले का न्यूनतम तापमान करीब 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं, बुधवार व गुरुवार को नौ डिग्री व शुक्रवार को आठ डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहने का पूर्वानुमान है. यानी कल से जिले में कोल्ड-डे का दौर शुरू हो सकता है, इसलिए जिलेवासियों को कोल्ड-डे वाली ठंड का सामना करने के लिये तैयार रहने की जरूरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है