बाइक व ऑटो में टक्कर, महिला समेत 10 सवार जख्मी
पुपरी-सुरसंड मुख्य पथ मधुबनी चौक के पास बाइक व ऑटो के टक्कर में 10 लोग जख्मी हो गए.
पुपरी. पुपरी-सुरसंड मुख्य पथ मधुबनी चौक के पास बाइक व ऑटो के टक्कर में 10 लोग जख्मी हो गए. जख्मी सुरसंड थाना क्षेत्र के मतौना निवासी मो मोकिम मंसूरी, उसकी पत्नी जुलैसा खातून, मो नसीम मंसूरी की पत्नी सलमा खातून, पुत्री सन्ना खातून, दाऊद मंसूरी की पत्नी लैला खातून, साबिर मंसूरी की पत्नी लाली खातून, सब्बीर मंसूरी की पत्नी गुनाज खातून, पुत्री नाजिया खातून, पुत्र मुसब्बिर मंसूरी व बाइक सवार बभनगामा गांव के अशर्फी दास के पुत्र हरिश्चंद्र दास को स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया है. जहां जख्मी बाइक सवार को चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, सीतामढ़ी रेफर कर दिया है. जबकि ऑटो सवार जख्मी सभी नौ लोगों का इलाज पीएचसी में जारी है. घटना को लेकर जख्मी ऑटो सवार मो मोकिम मंसूरी ने बताया कि वह सभी लोग रिश्तेदार के मौत में शामिल होने के लिए दरभंगा जिले के जाले थाना के चंद्रदीपा गांव जा रहे थे. मधुबनी चौक पर विपरीत दिशा से आ रहे बाइक चालक का संतुलन बिगड़ गया. बाइक को संतुलन बिगड़ते देख ऑटो चालक बचाव का जब तक प्रयास किया. इसी बीच बाइक व ऑटो टकरा गया. फलस्वरूप ऑटो पर सवार सभी लोग जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों के द्वारा तुरंत ऑटो को उठाकर सभी लोगों का बाहर लाकर बचाया और अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है