ट्रक व ऑटो में भीषण टक्कर, एक मौत, आठ लोग जख्मी
ट्रक व ऑटो के बीच आमने-सामने की टक्कर में ऑटो सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी.
गाढ़ा गांव के पास हाइवे 77 पर हुई दुर्घटना मृतक व जख्मी लोग मुजफ्फरपुर जिले के औराई निवासी ऑटो में सवार एक परिवार के नौ लोग पूजा के लिए जा रहे थे हरिहरपुर सीतामढ़ी/रून्नीसैदपुर . सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच-77 मुख्य पथ पर गाढ़ा थाना क्षेत्र के गाढ़ा गांव के समीप एक ट्रक व ऑटो के बीच आमने-सामने की टक्कर में ऑटो सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं, आठ यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक (बीआर 21 जीसी 1262) छोड़कर फरार हो गया. सीतामढ़ी से मुजफ्फरपुर की ओर जा रहे एक ट्रक व रून्नीसैदपुर की ओर से सीतामढ़ी की ओर जा रहे एक ऑटो के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गयी. ट्रक ने बगल से गुजर रहे एक ट्रैक्टर में भी ठोकर मार दी. हालांकि ट्रैक्टर चालक बाल-बाल बच गया. ग्रामीणों के अनुसार, ट्रैक्टर से ट्रक के साइड लेने के क्रम में यह दुर्घटना हुई. दुर्घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण दौड़ पड़े. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची गाढ़ा थाना पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त तीनों वाहनों को कब्जे में ले लिया. मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र के बसंत गांव निवासी 69 वर्षीय रणजीत झा के रूप में की गयी है. जख्मी लोगों में इसी गांव के बथु पंडित, पत्नी मानती देवी, पौत्र हिमांशु कुमार, पौत्री मधुबाला कुमारी, दूसरी पोती राधा कुमारी, रामपुकार पासवान, लखींद्र पंडित एवं सुनील सिंह के रुप में की गयी है. जख्मी लोगों का इलाज एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर में चल रहा है. जख्मी लोगों के अनुसार, बथु पंडित के नाती के शादी के पहले पूजा के लिए हरिहरपुर गांव स्थित मंदिर जा रहे थे. इसी क्रम में अनियंत्रित ट्रक की ऑटो से टक्कर हो गयी. इसमें एक जख्मी की हालत नाजुक बनी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है