19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 मई से तीन स्थानों पर प्रारंभ होगा इवीएम व वीवीपैट की कमीशनिंग

लोकसभा आम निर्वाचन को लेकर सीतामढ़ी लोकसभा संसदीय क्षेत्र में 20 मई को मतदान होना है. इसको लेकर ईवीएम कमीशनिंग की तैयारी पूरी कर ली गयी है.

डुमरा. लोकसभा आम निर्वाचन को लेकर सीतामढ़ी लोकसभा संसदीय क्षेत्र में 20 मई को मतदान होना है. इसको लेकर ईवीएम कमीशनिंग की तैयारी पूरी कर ली गयी है. बताया गया कि बथनाहा व परिहार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचन कार्य के लिए प्रयुक्त होने वाले ईवीएम व वीवीपैट का कमीश्निंग महात्मा बुद्ध शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान कमलदह बथनाहा में तो सुरसंड व बाजपट्टी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित ईवीएम व वीवीपैट का कमिशनिंग श्री रघुनाथ प्रसाद नोपनी हाई स्कूल बाजपट्टी में किया जाएगा. जबकि सीतामढ़ी व रुनीसैदपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित ईवीएम व वीवीपैट का कमिशनिंग एमपी हाई स्कूल डुमरा में 11 मई से किया जाएगा. इसकी जानकारी देते हुए डीपीआरओ कमल सिंह ने बताया कि उक्त कार्यक्रम की सूचना सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष व सचिव के साथ-साथ सभी अभ्यर्थियों को दे दिया गया है. साथ ही अनुरोध किया गया है कि उपरोक्त वर्णित डिस्पैच सेंटर पर इवीएम एवं वीवीपैट के कमिशनिंग कार्य में स्वयं अथवा अपने निर्वाचन अभिकर्ता के माध्यम से उपस्थित रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें