एसएसबी हवलदार ने इंसास राइफल से गोली मार किया सुसाइड

स्थानीय इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 20वीं बटालियन के हेड कांस्टेबुल (हवलदार)

By Prabhat Khabar Print | June 30, 2024 8:49 PM

बैरगनिया(सीतामढ़ी). स्थानीय इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 20वीं बटालियन के हेड कांस्टेबुल (हवलदार) ने रविवार को सुबह इंसास राइफल से खुद को गोली मार सुसाइड कर ली. उसकी पहचान जगमोहन सिंह पिता स्व प्यारेलाल के रूप में की गयी है. वह पंजाब के होशियारपुर जिले के मुकेरिया थाने के ढाल गांव का रहनेवाला था. 2005 में एसएसबी में जगमोहन बहाल हुआ था. 18 अक्तूबर 2023 से बैरगनिया कैंप में पदस्थापित था. उसका तबादला भी पश्चिम बंगाल में हो गया था. 26 जून को स्थानीय कैंप में विदाई समारोह का भी आयोजन हुआ था. दो जुलाई को यहां से विरमित होकर उसे बंगाल जाना था. उसको नौ वर्ष का पुत्र व पत्नी है. पिता का पूर्व में ही निधन हो चुका है. सूचना मिलने पर एसएसबी के अधिकारी पहुंचे. इसके बाद सदर एसडीपीओ-1 रामकृष्णा, थानाध्यक्ष कुंदन कुमार व अपर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने दल बल के साथ पहुंंचकर जांच की. एसडीपीओ ने बताया कि एसएसबी हवलदार जगमोहन सिंह इंडो-नेपाल बॉर्डर के पिलर संख्या-343/2 से रात्रि ड्यूटी कर रविवार को सुबह कैंप पहुंचा थ. वहां लाइन में लगकर सभी जवान हथियार जमा कर रहे थे. इसी बीच लाइन से अलग हटकर जगमोहन ने इंसास राइफल से गले में दो गोली मार ली. इसमें से एक मिस फायर हो गया. गोली लगते ही मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर यहां कैंप में रखा गया है. सोमवार को बटालियन के द्वारा शव को घर भेजा जायेगा. फिलहाल किस वजह से हवलदार ने सुसाइड किया है, इसका खुलासा नहीं हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version