रोजगार परक सेवा को तव्वजो दे समिति
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजू सरावगी ने कहा कि महिला समिति की सीतामढ़ी शाखा रोजगार परक सेवा को तव्वजो दें.
सीतामढ़ी. अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजू सरावगी ने कहा कि महिला समिति की सीतामढ़ी शाखा रोजगार परक सेवा को तव्वजो दें. सीतामढ़ी शाखा का सेवा कार्य सभी स्तरों पर प्रशंसनीय है. वे नगर के पुनौराधाम स्थित पुनम हिसारिया के आवास पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी. श्रीमती सरावगी सीतामढ़ी के पुनौराधाम, जानकी मंदिर, श्री सीतामढ़ी गौशाला समेत अन्य धार्मिक जगहों का भ्रमण किया. मीडिया से बातचीत में कहा कि पुरे देश में भ्रमण कर संस्था से जुड़कर समाज सेवा के क्षेत्र में काम कर रहे सदस्यों व पदाधिकारियों से मिलकर उनका उत्साह बढ़ाया जा रहा है. हमारी संस्था महिलाओं को रोजगार, योग केंद्र, हरित क्षेत्र गठन, शून्य प्लास्टिक शॉप पर काम कर रही है. कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्षा ने मेधावी छात्र प्रेम सरावगी को सम्मानित किया गया. राष्ट्रीय सचिव निशा मोदी ने भी कहा कि यहां की बहनें सेवा के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष सविता हिसारिया ने किया. इस मौके पर प्रांतीय अध्यक्षा सुमन सर्राफ, सचिव डॉ ज्योति सुन्दरका, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष पुष्पा लोहिया, शाखा सचिव इंदिरा हिसारिया, कोषाध्यक्ष सोनम सरावगी, सुनीता पोद्दार, रंजना सुरेका, रजनी हिसारिया, वीणा सरावगी, राखी अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, आशा खेमका, स्नेहा खेमका, शीतल हिसारिया, बुलबुल हिसारिया, संजू अग्रवाल, अलका सर्राफ, सुनीता सर्राफ समेत अन्य महिलाएं मौजूद रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है