12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में सुबह 8 बजे से रात्रि 12 बजे तक वाहनों का प्रवेश वर्जित

दुर्गा पूजा को लेकर शहरी क्षेत्र में 10 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक यानि, सप्तमी तिथि से दशमी तिथि तक के लिए विशेष यातायात व्यवस्था लागु किया गया है.

डुमरा. दुर्गा पूजा को लेकर शहरी क्षेत्र में 10 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक यानि, सप्तमी तिथि से दशमी तिथि तक के लिए विशेष यातायात व्यवस्था लागु किया गया है. जाम की समस्या उत्पन्न न हो, इसको लेकर सदर एसडीओ संजीव कुमार व एसडीपीओ राम कृष्णा ने संयुक्त रूप से अस्थायी ट्रैफिक प्लान जारी किया है. बताया गया है कि डुमरा ग्रामीण व सीतामढ़ी शहरी क्षेत्र में पूर्वाह्न 8 बजे से रात्रि 12 बजे तक बस व ट्रक समेत अन्य बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. पुनौराधाम मंदिर के आसपास संभावित भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से गौशाला चौक से पुनौरा थाना तक वन-वे ट्रैफिक की व्यवस्था की गयी है. इस मार्ग पर टेंपो व चार पहिया वाहनों का परिचालन पूरी तरह से बंद रहेगा. केवल पैदल व्यक्ति गौशाला चौक से पुनौरा की ओर जायेंगे.

–टेंपो व अन्य वाहनों को इन नियमों का करना है पालन

टेंपो व सभी प्रकार के छोटे व बड़े वाहनों के लिए भी निर्देश जारी किया गया है. बताया गया है कि अमघट्टा रोड की ओर से शंकर चौक डुमरा की ओर आने वाले सभी वाहनों का परिचालन 2 बजे अपराह्न से रात्रि 12 बजे तक वर्जित रहेगा. इसी तरह आजाद चौक मेहसौल से सीतामढ़ी क्षेत्र में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा. शंकर चौक से कारगिल चौक की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों को नाहर चौक पर रोक दिया जायेगा. वहीं, रेलवे गुमटी भवदेपुर से सीतामढ़ी शहरी क्षेत्र में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा. खैरवा चौक से सीतामढ़ी शहरी क्षेत्र में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा. बड़ी बाजार डुमरा से गौशाला चौक की ओर जाने वाले सभी वाहनों को मुरलिया चौक से आगे शहरी क्षेत्र की ओर नहीं जाने दिया जायेगा. जानकी स्थान की ओर से गौशाला चौक अथवा पासवान चौक, सीतामढ़ी बसु श्री सिनेमा के समीप से अम्बेडकर चौक जाने वाले सभी प्रकार के टेंपो व चार पहिया वाहनों को अम्बेडकर चौक से गौशाला चौक की ओर नहीं जाने दिया जायेगा.

–बस व ट्रक का इन रास्तों से होगा परिचालन

• एनएच-77 में बाजितपुर से डुमरा को आने वाली सभी बड़े वाहन यानि, ट्रक व बस का प्रवेश पूर्वाह्न 8 बजे से रात्रि 12 बजे तक वर्जित रहेगा. सभी बड़े वाहन बाजितपुर से पमरा पुल की ओर जाने वाले सड़क की ओर मोड़ दी जाएगी. • एनएच-77 में भैरोकोठी कांटा चौक से आजाद चौक जाने वाली सभी बड़े वाहनों का प्रवेश पूर्वाह्न 8 बजे से रात्रि 12 बजे तक वर्जित रहेगा. • बरियारपुर चौक से बाजार समिति जाने वाले सभी बड़े वाहनों का प्रवेश पूर्वाह्न 8 बजे से रात्रि 12 बजे तक वर्जित रहेगा. • पमरा पुल से पुनौरा थाना की ओर जाने वाली सभी बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. सभी बड़े वाहन पमरा पुल से नवनिर्मित बाईपास होते हुए बाजितपुर होते हुए अपने गंतव्य स्थान की ओर जायेंगे.

–11 स्थानों पर बना ड्रॉप गेट, पुलिस प्रतिनियुक्त

• आजाद चौक मेहसौल • भवदेपुर गुमटी • खैरवा चौक • अम्बेडकर चौक • मुरलिया चौक • नाहर चौक डुमरा रोड • शंकर चौक डुमरा • भूपभैरो कांटा चौक • बाजितपुर (डुमरा रोड में) • पमरा चौक • बाजार समिति के समीप

–क्या कहते है अधिकारी

दुर्गापूजा को लेकर शहरी क्षेत्र में संभावित भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से अस्थायी ट्रैफिक प्लान जारी किया गया है. साथ ही विभिन्न स्थानों पर ड्रॉप गेट बनाये गए है. सीतामढ़ी, डुमरा, मेहसौल व पुनौरा थानाध्यक्ष के साथ डुमरा बीडीओ व सीओ को निर्देश दिया गया है. यातायात व्यवस्था को लेकर पर्यवेक्षण करेंगे.

संजीव कुमार, सदर एसडीओ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें