सीडीपीओ से की प्रताड़ित करने की शिकायत

प्रखंड क्षेत्र की रीगा प्रथम पंचायत अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 20 पर पदस्थापित सहायिका उर्मिला देवी ने एक बार फिर से सीडीपीओ को आवेदन देकर सेविका द्वारा केंद्र संचालन में अनियमितता, धांधली एवं अनावश्यक रूप से प्रताड़ित करने की शिकायत की है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2024 10:30 PM

रीगा. प्रखंड क्षेत्र की रीगा प्रथम पंचायत अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 20 पर पदस्थापित सहायिका उर्मिला देवी ने एक बार फिर से सीडीपीओ को आवेदन देकर सेविका द्वारा केंद्र संचालन में अनियमितता, धांधली एवं अनावश्यक रूप से प्रताड़ित करने की शिकायत की है. आवेदन में कहा कि सेविका प्रभावती देवी द्वारा केंद्र पर सरकारी सही तरीके से संसाधन मुहैया नहीं कराई जाती है. सेविका अपने घर में ही केंद्र का संचालन करती है. उनसे अपने घर का भी बहुत सारा कार्य करवाती है. विरोध करने पर गाली-गलौज करने के साथ ही विभिन्न प्रकार से प्रताड़ित किया जाता है. घर के एक गली में उससे खाना बनवाती है, जिसके चलते काफी परेशानी का समाना करना पड़ता है. घर से दूर सरकारी चापाकल से पानी लाना पड़ता है. सरकारी चापाकल पर जाकर बर्तन धोना पड़ता है. बच्चों को बासी खाना देने को कहती है. विरोध करने पर बेटा-बेटी के साथ मिल कर गाली- गलौज करने के साथ ही नौकरी से निकाल देने की धमकी दी जाती है. इससे आजिज सहायिका ने सीडीपीओ से बार-बार दूसरे केंद्र पर स्थानांतरित करने की गुहार लगा रही है, पर कार्रवाई नहीं होने से सेविका का मनोबल बढ़ गया है. इस बाबत सीडीपीओ सरिता कुमारी ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुई है. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version