संदिग्ध स्थिति में निजी बस के संवाहक की मौत
थाना क्षेत्र के मानपुर रत्नावली निवासी राज मंगल सिंह के पुत्र मणिशंकर सिंह की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी.
रून्नीसैदपुर. थाना क्षेत्र के मानपुर रत्नावली निवासी राज मंगल सिंह के पुत्र मणिशंकर सिंह की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह प्रखंड मुख्यालय के निकटवर्ती मोरसंड बाजार के कटरा मोड़ के समीप वह बेहोश अवस्था में पड़ा मिला था. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना उसके परिजनों को दी. मणिशंकर किसी निजी यात्री बस पर संवाहक के रूप में कार्यरत था. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे उसके परिजनों ने उसे इलाज के लिये एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर के लिये लेकर चले, किंतु एनएच-77 के सीतामढ़ी मुजफ्फरपुर मुख्य पथ के जनार चौक के समीप उनकी मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया है. ग्रामीणों के बीच ऐसी आशंका है कि पारिवारिक कलह के कारण मणि शंकर ने जहर खा लिया था, जिसके कारण उसकी मौत हो गयी. हालांकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है