बेलसंड. मंगलवार की शाम एसडीओ ललित राही की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. उक्त बैठक में एसडीओ ने स्थानीय व्यवसायियों से तीन दिन से बंद बाजार खोलने का आग्रह किया. इस पर व्यवसायियों ने बुधवार से अपनी-अपनी दुकानें खोलने की बात कही. एसडीओ ने कहा कि इस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की जायेगी. किसी निर्दोष व्यक्ति को फंसाया नहीं जायेगा. मालूम हो कि निर्दोष लोगों की गिरफ्तारी का आरोप लगाकर स्थानीय व्यवसायियों ने दुकानें बंद रखी है. इस बैठक में एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद, बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद समेत अन्य लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है