सीतामढ़ी. सावधान अगर आप भी अपने निजी काम से बाइक से डुमरा आ रहे हैं तो अपने बाइक की सुरक्षा के लिए सजग रहें, नहीं तो किसी समय बाइक चोर आप की बाइक चोरी कर आराम से फरार हो जाएगा. डुमरा थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की घटना में अप्रत्याशित वृद्धि होती जा रही है. घटना पर अंकुश लगाने में डुमरा थाना पुलिस को सफलता नही मिल रही है. जबकि डुमरा में बाइक चोरी व आपराधिक घटना पर रोक थाम के लिए जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. बावजूद चोरी की घटना पर विराम नही लग रहा है. कुछ पीड़ित लोगों ने नाम नही छापने की शर्त पर यह भी बताया कि घटना की शिकायत के लिए पहुंचने पर पुलिस का व्यवहार मानवीय संवेदना वाली नही होती है. –सबसे अधिक निबंधन कार्यालय के पास से बाइक चोरी
–15 दिन के अंदर बाइक चोरी की घटना
1. 2 जुन डुमरा थाना के भीसा गांव निवासी नवीन ठाकुर कि बाइक भीसा स्थित मकान के पास से चोरी 2. 4 जून को नानपुर थाना के नानपुर गांव निवासी मो रेयाज की बाइक निबंधन कार्यालय के समीप से चोरी हो गयी.3. 4 जून को जदयू बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मेहसौल थाना के राजोपट्टी निवासी डा निशांत शेखर की बाइक निबंधन कार्यालय के पास से चोरी
4. 7 जून को डुमरा थाना के अमघट्टा रोड शंकर चौक निवासी संदीप कुमार की बाइक शंकर चौक स्थित मकान के पास से चोरी5. 10 जून को सहियारा थाना के मरीया गांव निवासी राम प्रीत पासवान की बाइक निबंधन कार्यालय के पास से चोरी
बोले अधिकारीबाइक चोरी की घटना पर अंकुश लगाने को लेकर सादा लिबास में पुलिस कि तैनाती की गई है. जल्द ही बाइक चोर गिरोह का खुलासा कर बाइक चोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. एसपी ने लोगों से अपनी बाइक बाइक स्टैंड में लगाने की अपील की.
मनोज कुमार तिवारी, एसपीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है