अधिवक्ता भाई की हत्या करने वाले सजायाफ्ता कैदी की मौत

मुरादपुर गांव निवासी सजायाफ्ता कैदी राम कृष्ण सिंह की मौत 28 मार्च को इलाज के दौरान पटना पीएमसीएच में हो गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 30, 2024 10:42 PM

सीतामढ़ी. डुमरा थाना क्षेत्र के मुरादपुर गांव निवासी सजायाफ्ता कैदी राम कृष्ण सिंह की मौत 28 मार्च को इलाज के दौरान पटना पीएमसीएच में हो गई है. मुजफ्फरपुर जेल प्रशासन की सूचना पर परिजन पटना पहुंचे, जहां कैदी के पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन के हवाले कर दिया गया. बताया गया कि गत 26 मार्च 2001 को मृतक ने अपने चचेरे भाई सह अधिवक्ता दिवाकर नरायण सिंह को न्यायालय के भीतर चाकू मारकर हत्या कर दिया था. उसके बाद फरार हो गया था. पुलिस ने 28 मार्च 2001 को कैदी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. उसके बाद से कैदी जेल में बंद था. न्यायालय द्वारा उसे आजीवन कारावास कि सजा सुनाई गयी थी. सजा के बाद से कैदी को खुदी राम बोस सेन्ट्रल जेल मुजफ्फरपुर में रखा गया था. एक सप्ताह पूर्व कैदी की तबीयत बिगड़ी तो जेल प्रशासन द्वारा इलाज के लिए एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर लाया गया, जहां स्थिति बिगड़ते देख पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान मौत हो गई.

Next Article

Exit mobile version