18 से 20 नवंबर तक महिला पर्यवेक्षिका की बहाली को लेकर काउंसलिंग

आईसीडीएस के तहत महिला पर्यवेक्षिका के नियोजन को लेकर डीएम के आदेश पर डीपीओ द्वारा काउंसलिंग की तिथि निर्धारित करने के साथ ही इसमें शामिल होने के लिए 404 अभ्यर्थियों की सूची भी जारी कर दी गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2024 7:22 PM

सीतामढ़ी. आईसीडीएस के तहत महिला पर्यवेक्षिका के नियोजन को लेकर डीएम के आदेश पर डीपीओ द्वारा काउंसलिंग की तिथि निर्धारित करने के साथ ही इसमें शामिल होने के लिए 404 अभ्यर्थियों की सूची भी जारी कर दी गई है. नियोजन अनुबंध के आधार पर होगा. काउन्सलिंग/प्रमाण पत्र के सत्यापन हेतु कोटिवार मेधा सूची प्रकाशित कर दी गई है. गौरतलब है कि उक्त नियोजन को लेकर नौ सितंबर 24 को ही जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक हुई थी, जिसमें लिए गए निर्णय के आलोक में काउंसिलिंग की तिथि निर्धारित की गई है. — किस तिथि को किस कोटि की काउंसिलिंग

अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 18 नवंबर 24 को होगी. इसमें शामिल होने के लिए सूची के क्रम संख्या एक से 130 तक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है. वहीं, पिछड़ा वर्ग एवं अतिपिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों की 19 नवंबर को काउंसलिंग होगी और इसमें क्रम संख्या-131 से 260 तक के अभ्यर्थी, तो अनु. जाति/अनु. जनजाति एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की अभ्यर्थी 20 नवंबर को होने वाली काउंसलिंग के भाग लेंगी. इसमें क्रम संख्या 261 से 404 तक की अभ्यर्थी को बुलाया गया है.

— परिचर्चा भवन में होगी काउंसलिंग

समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में काउंसलिंग होनी है. अभ्यर्थी सभी शैक्षणिक एवं अन्य प्रमाण-पत्रों की मूल प्रति एवं दो सेट स्व अभिप्रमाणित प्रति के आलावा पासपोर्ट साईज फोटो 4 प्रति के साथ काउन्सलिंग में भाग लेंगी. काउंसलिंग के दौरान किसी भी अभ्यर्थी का प्रमाण-पत्र फर्जी पाए जाने पर उनके विरूद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version