पैक्स चुनाव: प्रथम चरण में शामिल चार प्रखंडों में मतगणना आज, तैयारी पूरी

जिले के चार प्रखंडों में प्रथम चरण के तहत संपन्न मतदान के बाद बुधवार को सुबह 8 बजे से कड़ी प्रशासनिक व्यवस्था के बीच मतगणना होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2024 7:24 PM

डुमरा. जिले के चार प्रखंडों में प्रथम चरण के तहत संपन्न मतदान के बाद बुधवार को सुबह 8 बजे से कड़ी प्रशासनिक व्यवस्था के बीच मतगणना होगी. प्रथम चरण में शामिल डुमरा, मेजरगंज, रीगा व बेलसंड प्रखंड का मतगणना प्रखंड कार्यालयों में होगी. इसको लेकर डीएम रिची पांडेय व एसपी मनोज कुमार तिवारी ने संयुक्तरूप से दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया है. उन्होंने प्रतिनियुक्त सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सुबह 5 बजे कर्तव्य स्थल पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही मतगणना केंद्र परिसर में किसी व्यक्ति अथवा वाहन को प्रवेश पत्र व पूर्ण तलाशी के बगैर अंदर नहीं जाने देंगे. —इन स्थानों पर होगा मतगणना

• डुमरा- प्रखंड परिसर स्थित सभाकक्ष

• मेजरगंज- प्रखंड निर्वाचन कार्यालय

• सुप्पी- प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार

• बेलसंड- प्रखंड मुख्यालय का भूतल सभागार

–मतगणना केंद्र पर होगी वीडियोग्राफी

मतगणना केंद्र पर परिणाम जारी होने तक लगातार वीडियोग्राफी की जाएगी. वहीं कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति केंद्र में प्रवेश न करे इसके लिए अधिकारियों को विशेष निर्देश दिया गया है. बताया गया है कि केंद्र में डीएम, एसपी, प्रेक्षक, निर्वाची अधिकारी, एसडीओ व एसडीपीओ के वाहनों के प्रवेश की अनुमति होगी. बताया गया है कि पैक्स निर्वाचन के अवसर पर लागु आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत भीड़ प्रबंधन व जुलुस पर प्रभावी नियंत्रण रखने के लिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत निषेधाज्ञा लागु रहने के कारण किसी भी परिस्थिति में विजय जुलुस नहीं निकाला जायेगा.

———————————-

–डुमरा के 11 पैक्सो में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न

—फ़ोटो12- वोट देकर निकलते वोटर

—फ़ोटो 13- हरिछपरा बूथ पर तैनात पुलिसकर्मी

डुमरा. प्रखंड के 11 पैक्सो में मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान संपन्न कराया गया. राज्य निर्वाचन प्राधिकार के द्वारा निर्धारित समय सुबह 7 बजे से 32 मतदान केंद्रों पर मतदान का कार्य प्रारंभ किया गया. मतदान के दौरान सदर एसडीओ संजीव कुमार व एसडीपीओ राम कृष्णा ने विभिन्न मतदान केंद्रों का भ्रमण कर जायजा लेते रहे. निर्वाची अधिकारी सह बीडीओ अभिषेक चंदन ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराया गया है. मतदान के दौरान नियंत्रण कक्ष के माध्यम से वोट का प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version