रुन्नीसैदपुर. चाक-चौबंद प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था के बीच गुरुवार को पैक्स चुनाव के लिए हुए मतदान की मतगणना शुरू की गयी. प्रखंड के कुल 33 में से पच्चीस पैक्सों में मतदान कराए गये हैं. जबकि बाहिलवारा ऊर्फ गाढ़ा पैक्स के अध्यक्ष पद पर अमरजीत कुमार उर्फ उज्ज्वल कुमार सिंह व बलुआ पैक्स के अध्यक्ष पद पर राम प्रताप साह निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गये हैं. दोनों पैक्स के प्रबंध समिति के विभिन्न कोटि के सदस्य पदों पर भी निर्विरोध निर्वाचन हुआ है. निर्वाची पदाधिकारी द्वारा की गयी घोषणा के अनुसार अध्यक्ष पद पर बघारी पैक्स से संजय कुमार पांडेय उर्फ भोलादानी कुल 502 मत प्राप्त कर विजय घोषित किये गये. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी प्रवीण कुमार पांडेय को 53 मतों के अंतर से पराजित किया है. प्रवीण कुमार पांडेय को 449 मत प्राप्त हुए हैं. बेलाही नीलकंठ पैक्स से प्रमिला देवी को विजय घोषित किया गया. उन्होंने 406 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी प्रभात कुमार को 152 मतों के अंतर से पराजित किया. प्रभात कुमार को 254 मत प्राप्त हुए. वहीं अथरी पैक्स से निवर्तमान अध्यक्ष यदुनंदन प्रसाद सिंह एक बार फिर से अध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित किये गये हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी केशव कुमार सिंह को 235 मतों के अंतर से पराजित किया है. बुलंदपुर पैक्स के अध्यक्ष पद पर वीरेंद्र प्रसाद यादव 349 मत प्राप्त कर विजय घोषित किये गये. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राघो कुमार को 222 मतों के अंतर से पराजित किया.
बरहेत्ता पैक्स से कुल 374 मत प्राप्त कर अभय कुमार सिंह निर्वाचित घोषित
बरहेत्ता पैक्स से कुल 374 मत प्राप्त कर अभय कुमार सिंह निर्वाचित घोषित किये गये. इन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सत्येंद्र कुमार सिंह को मात्र नौ मतों के अंतर से पराजित किया है. सत्येंद्र कुमार सिंह को 365 मत प्राप्त हुये. बगाही रामनगर पैक्स से सुनील कुमार सिंह निर्वाचित घोषित किये गये हैं. उन्होंने 470 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मुकेश कुमार को 150 मतों के अंतर से पराजित किया है.मुकेश कुमार को कुल 320 मत प्राप्त हुये हैं. निर्वाची पदाधिकारी के द्वारा निर्वाचित पैक्स अध्यक्षों व प्रबंध समिति सदस्यों को निर्वाचन प्रमाण पत्र सौंपा गया. इसी प्रकार अध्यक्ष पद पर धनुषी पैक्स से रंजीत कुमार सिंह कुल 753 मत प्राप्त कर विजय घोषित किये गये. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पूनम देवी को 370 मतों के अंतर से पराजित किया है. पूनम देवी को 383 मत प्राप्त हुये हैं. गंगवारा बुजुर्ग पैक्स से 477 मत प्राप्त कर देवनारायण साह विजय घोषित किये गये. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी प्रवीण कुमार को 238 मतों के अंतर से पराजित किया है. गिद्धा फुलवरिया पैक्स से नवनीत कुमार ने 397 मत प्राप्त कर अध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जा जमाया है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिदिन उपेंद्र राय को 34 मतों के अंतर से पराजित किया है. गुरुदह उर्फ गौसनगर पैक्स से 499 मत प्राप्त कर हरिकिशोर राय पुनः अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किये गये हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आनंद कुमार को 278 मतों के अंतर से पराजित किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है