डुमरा. भारत निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुरूप लोकसभा आम निर्वाचन के तहत चार जून को मतगणना होना है. सीतामढ़ी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का मतगणना डुमरा के गोसाईपुर स्थित एसआइटी में होगा. जिला प्रशासन के स्तर से मतगणना कार्य को लेकर तैयारी किया जा रहा है. मतगणना से सबंधित तैयारियों को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय में जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम रिची पांडेय की अध्यक्षता में सीतामढ़ी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अभ्यार्थियों व निर्वाचन अभिकर्ता के साथ बैठक आयोजित किया गया. जिसमें डीएम ने निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी गाइडलाइन से सभी को अवगत कराया. उन्होंने मतगणना कक्ष, मतगणना टेबल, सुरक्षा व्यवस्था व गणन अभिकर्ता की नियुक्ति के संबंध में विस्तृत रूप जानकारी दिया. — गणन अभिकर्ता के लिए आज ही देना है आवेदन
गणन अभिकर्ता के नियुक्ति के लिए एक जून को संध्या पांच बजे तक सभी से विहित प्रपत्र में आवेदन देने का अनुरोध किया गया. साथ ही स्पष्ट रूप से उन्हें बताया गया कि उक्त अवधि के बाद उनके आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जाएगा. गणना अभिकर्ता अपने साथ क्या-क्या ला सकते हैं एवं क्या नहीं ला सकते है इसकी विस्तृत जानकारी दी गयी. निर्वाचन अभिकर्ता को बताया गया कि मतगणना कक्ष एवं परिसर में कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, धूम्रपान, नशा, आग्नेय पदार्थ पूरी तरह से निषेध रहेगा. साथ ही सभी प्रतिनिधियों से अपने गणना अभिकर्ताओं को मतगणना कक्ष एवं परिसर में अनुशासन को बनाए रखने के लिए पूर्व से ही उन्हें सूचित करने का अनुरोध किया गया. मतगणना कक्ष में गणन अभिकर्ता आवंटित टेबल पर ही बैठेंगे. मतगणना प्रक्रिया निर्बाध रूप से चलती रहेगी. इसलिए वे संपूर्ण मतगणना के दौरान अपने निर्धारित टेबल पर बने रहेंगे. विधि-व्यवस्था को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के लिए सभी जगह दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. वहीं, सीसीटीवी के द्वारा भी निगरानी रखी जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है