14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कल होगा मतगणना

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में सीतामढ़ी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के मतगणना का कार्य मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिला मुख्यालय से सटे गोसाईपुर स्थित सीतामढ़ी इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में होगा.

डुमरा. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में सीतामढ़ी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के मतगणना का कार्य मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिला मुख्यालय से सटे गोसाईपुर स्थित सीतामढ़ी इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में होगा. मतगणना सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगा. इसके अंतर्गत सीतामढ़ी लोकसभा अंतर्गत आने वाले कुल छह विधानसभा क्षेत्र के मतगणना का कार्य कराया जायेगा. मतगणना को लेकर जिला प्रशासन सभी तैयारी लगभग पूरी कर ली है. सोमवार को एसआईटी में डीएम व एसपी संयुक्तरूप से विधि-व्यवस्था व मतगणना कार्य से संबंधित अधिकारी व कर्मियों को ब्रीफ कर उन्हें विस्तृत गाइडलाइन से अवगत कराएंगे. वहीं रविवार को प्रेक्षक अमन वीर सिंह बैंस, डीएम रिची पांडेय व एसपी मनोज कुमार तिवारी ने मतगणना स्थल पर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया व संबंधित अधिकारियो को आवश्यक निर्देश दिया. –विधानसभावार 14 टेबल का होगा गठन सीतामढ़ी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में ईवीएम से मतगणना के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए 14-14 टेबल तो पोस्टल बैलेट पेपर की गणना के लिए सात टेबल का गठन किया गया है. प्रत्येक विधानसभा वार व टेबल वार पर्यवेक्षक व सहायक की प्रतिनियुक्ति की गयी है. बताया गया है कि प्रत्येक मतगणना टेबल पर एक मतगणना पर्यवेक्षक, एक मतगणना सहायक व एक माइक्रो प्रेक्षक की नियुक्ति किया जायेगा. वहीं पोस्टल बैलेट पेपर की गणना के लिए प्रत्येक मतगणना टेबल पर एक सहायक निर्वाची अधिकारी, एक मतगणना पर्यवेक्षक, दो मतगणना सहायक व एक माइक्रो प्रेक्षक की नियुक्ति किया जायेगा. –मतगणना परिसर में कार्यरत रहेगा मिडिया कोषांग मतगणना से संबंधित परिणाम मिडिया कर्मियों को उपलब्ध कराने की जिम्मेवारी डीपीआरओ को सौंपा गया है. इसके लिए मतगणना परिसर में एक मिडिया कोषांग को कार्यरत किया जायेगा. जिसमे मिडिया कर्मियों को चक्रवार मतगणना परिणाम उपलब्ध कराया जायेगा. बताया गया है कि मतगणना केंद्र पर पेयजल, चिकित्सा व्यवस्था, सफाई की व्यवस्था व विधि-व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें