290 बोतल देसी शराब व स्कूटी जब्त, तस्कर फरार

नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 300 एमएल का 290 बोतल देसी शराब व एक अनिबंधित स्कूटी को जब्त कर लिया

By Prabhat Khabar News Desk | October 20, 2024 7:11 PM

सुरसंड. रात्रि गश्ती पर निकली भिट्ठा पुलिस ने शनिवार को कोरियाही गांव स्थित जामुन गाछ के समीप से नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 300 एमएल का 290 बोतल देसी शराब व एक अनिबंधित स्कूटी को जब्त कर लिया. जबकि तस्कर पुलिस गश्ती वाहन को देखते ही शराब व स्कूटी को छोड़ अंधेरा का फायदा उठाकर भाग निकला. थानाध्यक्ष रविकांत कुमार ने बताया कि सअनि जुनैद खां के नेतृत्व में शराब जब्ती की गयी है. सात बोतल अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार पुपरी. मद्य निषेध विभाग द्वारा भिट्ठामोड़ चेक पोस्ट के समीप वाहन चेकिंग के दौरान सात बोतल अंग्रेजी शराब के साथ बाइक सहित एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार तस्कर चोरौत निवासी लक्ष्मण चौपाल के पुत्र कमलेश चौपाल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस संबंध में जमादार रजत कुमार चौधरी के आवेदन पर मद्य निषेध थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पूर्व के शराब तस्करी मामले का वांछित गिरफ्तार पुपरी. स्थानीय थाने की पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के मधुबनी गांव में छापेमारी कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार व्यक्ति थाना क्षेत्र के मधुबनी निवासी श्रीराम राय के पुत्र गणेश राय को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, कांड के अभियुक्त के विरुद्ध स्थानीय थाना में शराब बेचने का आरोप दर्ज है. पुत्री के अपहरण की दर्ज करायी प्राथमिकी बाजपट्टी. थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने 19 वर्षीया पुत्री के अपहरण का आरोप लगाकर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना 14 अक्तूबर की है. प्राथमिकी में नानपुर गौरी गांव निवासी मो दिलशाद, मो शमशाद तथा दो अज्ञात व्यक्ति को आरोपित किया है. भिट्ठा में शराब जब्ती मामले में बाइक धारक गिरफ्तार सुरसंड. भिट्ठा पुलिस ने शनिवार की रात डुमरा थाना क्षेत्र के केथरिया गांव में छापेमारी कर शराब जब्ती मामले में फरार बाइक के धारक को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष रविकांत कुमार ने बताया कि केस के अनुसंधानक सअनि जुनैद खां के नेतृत्व में गिरफ्तार शंभु महतो के पुत्र अनिल कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version