नीट की परीक्षा में बाजी मारी
नीट प्रवेश परीक्षा में प्रखंड की चोरौत पश्चिमी पंचायत के निवासी व व्यवसायी रामाकांत साह के पुत्र राजन कुमार ने सफलता प्राप्त किया है.
चोरौत. नीट प्रवेश परीक्षा में प्रखंड की चोरौत पश्चिमी पंचायत के निवासी व व्यवसायी रामाकांत साह के पुत्र राजन कुमार ने सफलता प्राप्त किया है. राजन को ओवर ऑल 22000 वां रैंक प्राप्त हुआ है. राजन की सफलता चाचा उपेंद्र साह, नथुनी साह समेत अन्य ने उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. चाचा उपेंद्र साह ने बताया कि राजन पंजाब के जालंधर में रहकर तैयारी कर प्रथम प्रयास में सफलता प्राप्त किया है. राजन ने अपनी सफलता का श्रेय माता- पिता व गुरुजनों को दिया है. नीट की परीक्षा में रौशन को मिली सफलता सुरसंड. नगर पंचायत के वार्ड संख्या 10 का एक छात्र ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा की परिणाम में सफलता हासिल की है. यह सफलता सोना-चांदी व्यवसायी राजकुमार साह व गृहणी पूनम देवी के पुत्र रौशन कुमार को मिली है. उसने नीट की परीक्षा परिणाम में 720 में 670 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया 14170वां रैंक लाकर अपने परिवार व प्रखंड समेत जिला का नाम रौशन किया है. तीन भाई बहन में सबसे बड़ा रौशन राजस्थान के कोटा में रहकर मेडिकल की तैयारी कर रहा था. उसकी बहन नेहा कुमारी दिल्ली के नोएडा में रहकर सीए की पढ़ाई कर रही है. वहीं छोटा भाई आदित्य 10वीं कक्षा का छात्र है. रौशन के सफलता पर सामाजिक कार्यकर्ता डाकघर रोड निवासी विपुल कुमार सावन ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है