सीतामढ़ी. शहर के गोयनका कॉलेज में क्रिकेट, बैडमिंटन एवं कबड्डी खेल का आयोजन किया जायेगा. खेल विभाग की ओर से एक सूचना जारी की गयी है. जिसमें खेल विभाग के समन्वयक डॉ प्रभाकर कुमार एवं खेल सचिव आनंद बिहारी सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक, कॉलेज के नामांकित सभी वर्ग के छात्र-छात्राएं इस खेल में भाग ले सकते हैं. क्रिकेट, बैडमिंटन एवं कबड्डी का आयोजन किया जाएगा. वहीं, सफल छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा. खेल में भाग लेने को लेकर छात्र-छात्राओं को अपने नामांकन चालान या परिचय पत्र एवं आधार कार्ड की छाया प्रति के साथ पंजीकरण कराने को लेकर खेल विभाग के कार्यालय में संबंधित कागजात को दिनांक 17 से लेकर 25 फरवरी तक के बीच में जमा कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है