अमेरिकन पिस्टल व कारतूस के साथ बदमाश गिरफ्तार
इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 51वीं बटालियन धरहरवा बीओपी कैंप के जवानों ने गुप्त सूचना पर यूएसए मेड (अमेरिकन) 9 एमएम पिस्टल, जिंदा कारतूस व मोबाइल के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है.
परिहार (सीतामढ़ी) . इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 51वीं बटालियन धरहरवा बीओपी कैंप के जवानों ने गुप्त सूचना पर यूएसए मेड (अमेरिकन) 9 एमएम पिस्टल, जिंदा कारतूस व मोबाइल के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान थाना क्षेत्र के धरहरवा गांव निवासी नीतीश ठाकुर के रूप में की गयी है. पुलिस ने इस मामले में एसएसबी के सहायक उप निरीक्षक राजकुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक, धरहरवा गांव के कुछ लोग कटैया मोड़ के पास व्यक्तिगत बात को लेकर झगड़ा कर रहे थे. एसएसबी को सूचना मिली कि उनके पास आर्म्स भी हो सकता है. सूचना पर एसएसबी के जवान वहां पहुंचे. जवानों को देखकर नीतीश वहां से भागने लगा. जवानों ने रोककर तलाशी ली, तो उसके पास से यूएसए मेड 9 एमएम की एक पिस्टल तथा दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है