सीतामढ़ी. पुनौरा थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की रात परोरी गांव में छापेमारी कर हथियार के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, मौजूद चारर बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकला. गिरफ्तार बदमाश की पहचान थाना क्षेत्र के तलखापुर निवासी मोतिउर रहमान के पुत्र मो महफूज आलम उर्फ रेहान के रुप में की गयी है. छापेमारी दल का नेतृत्व कर रहे पुनौरा थानाध्यक्ष आलोक कुमार यादव ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश के पास से एक देसी पिस्टल तथा चार जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. पूछताछ में गिरफ्तार युवक ने भागने वाले सहयोगियों के नाम का खुलासा किया है. जिसके आधार पर इनकी पहचान थाना क्षेत्र के रामपुर परोरी गांव निवासी विनोद महतो के पुत्र बिट्टू महतो, रामबाबू मंडल के पुत्र करन मंडल, पुनौरा गांव विश्वकर्मा नगर निवासी अरविंद कुमार एवं डुमरा थाना क्षेत्र के कोकणा गांव निवासी महेंद्र ठाकुर के पुत्र लालू ठाकुर के रुप में की गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया है कि सूचना मिली थी कुछ युवक हथियार के साथ बगीचे में एकत्रित होकर आपराधिक घटनाओं की योजना बना रहे हैं. तत्काल वरीय अधिकारी को सूचना देने के बाद पुलिस पदाधिकारी व जवानों के साथ वहां पहुंचे. पुलिस की गाड़ी देखकर सभी युवक भागने की कोशिश की, जिसमें से एक युवक को पुलिस के जवानों ने खदेडकर पकडा. तलाशी लेने पर पकडे गये आरोपी के पास से हथियार बरामद किया गया. इस संबंध में आर्म्स अधिनियम समेत अन्य सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. छापेमारी टीम में पुअनि कविता कुमारी, सपुअनि श्याम कुमार भी सशस्त्र बल के साथ मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है