हथियार के लिए आपस में लड़ रहे दो अपराधी देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार
थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की देर शाम को थाना अंतर्गत बनौल महदेइ पोखर स्थित पुल के पास से एक देशी कट्टा व एक मोबाइल के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
बोखड़ा. थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की देर शाम को थाना अंतर्गत बनौल महदेइ पोखर स्थित पुल के पास से एक देशी कट्टा व एक मोबाइल के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान थाना अंतर्गत बनौल गांव निवासी रौशन कुमार, पिता लालबाबू राय एवं सुबरन दास, पिता ब्रह्मदेव दास के रूप में की गयी है. दोनों को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. –गिरफ्तार रौशन का आपराधिक इतिहास
थाना में प्रेस कांफ्रेंस के जरिये इसकी जानकारी देते हुए पुपरी डीएसपी अतनु दत्ता ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर आठ सितंबर की देर शाम को उक्त कार्रवाई थानाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार राय द्वारा बनौल महदेइ पोखर स्थित पुल के पास छापेमारी कर दोनों अपराधकर्मियों को अवैध देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया. दोनों हथियार को लेकर आपस में ही विवाद कर रहे थे. इसी दौरान दोनों पकड़ लिये गये. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा एवं एक मोबाइल बरामद किया गया है. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार रौशन कुमार का आपराधिक इतिहास रहा है. रौशन कुमार के विरुद्ध नानपुर थाना में कांड संख्या-273/22 दर्ज है. थाना अंतर्गत धरमगाछी गांव में शादी समारोह में आए मधुबनी जिले के मकिया गांव निवासी एक युवक की बाइक लूटने के क्रम में सरफा पुल के पास उसने गोली मारकर जख्मी कर दिया था. इस घटना में वह जेल जा चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है