सीतामढ़ी. जिले के सहियारा थाने की पुलिस ने शुक्रवार की रात छौरहिया से बसबिट्टी जाने वाले रास्ते में पीपल के वृक्ष के पास घेराबंदी कर अपराध की योजना बना रहे बदमाशों में से एक को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान उसके पास से एक लोडेड देसी पिस्टल, जिंदा कारतूस तथा मोबाइल बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधकर्मी की पहचान सहियारा थाना क्षेत्र के निजामुद्दीनपुर गांव निवासी मुन्नीलाल सहनी के पुत्र चंद्रशेखर कुमार के रुप में की गयी है. कार्रवाई दल का नेतृत्व कर रहे सदर एसडीपीओ-1 राम कृष्णा ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि सहियारा थाने की पुलिस को छौरहिया से बसबिट्टी जाने वाली रास्ते में पीपल के वृक्ष के पास कुछ अपराधियों द्वारा बड़े अपराध की योजना बनाये जाने की सूचना प्राप्त हुई थी. तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष टीम गठित कर छापेमारी की गयी. छापेमारी दल के द्वारा एक अपराधकर्मी को मौके से पकड़ा गया. वहीं, चार अन्य अपराधकर्मी भाग निकले. भागने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है. इस संदर्भ में शस्त्र अधिनियम समेत अन्य सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार अपराधकर्मी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. छापेमारी दल में थानाध्यक्ष रविकांत कुमार, सपुअनि अशोक कुमार साह, राकेश कुमार सिंह, गृहरक्षक सिपाही विनोद कुमार, रामनारायण साह व विंदेश्वर महतो भी शामिल रहे.
BREAKING NEWS
सहियारा में लोडेड देसी पिस्टल के साथ बदमाश गिरफ्तार
जिले के सहियारा थाने की पुलिस ने शुक्रवार की रात छौरहिया से बसबिट्टी जाने वाले रास्ते में पीपल के वृक्ष के पास घेराबंदी कर अपराध की योजना बना रहे बदमाशों में से एक को गिरफ्तार कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement