मेजरगंज में देसी पिस्टल व कारतूस के साथ बदमाश गिरफ्तार
इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) 20वीं बटालियन के जवानों व स्थानीय थाने की पुलिस ने सोमवार की देर शाम संयुक्त कार्रवाई में सीमावर्ती बेलवा पररी गांव के पास से हथियार के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया.
मेजरगंज(सीतामढ़ी). इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) 20वीं बटालियन के जवानों व स्थानीय थाने की पुलिस ने सोमवार की देर शाम संयुक्त कार्रवाई में सीमावर्ती बेलवा पररी गांव के पास से हथियार के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. जिसकी पहचान प्रखंड मुख्यालय पंचायत के वार्ड नंबर तीन हाता टोला निवासी झगरू महतो के पुत्र रमेश कुमार महतो के रूप में की गयी है. इसकी जानकारी देते हुए बसबिट्टा एसएसबी कैंप इंचार्ज असिस्टेंट कमांडेंट राघवेंद्र दुबे ने बताया कि हरपुर कला बीओपी के एसआइ/जीडी पुनीत कुमार के नेतृत्व में इंडो-नेपाल बॉर्डर पिलर 338/9 पर नाका लगाया गया था. गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय थाना पुलिस के सहयोग से उक्त बदमाश को गिरफ्तार किया गया. कार्रवाई में स्थानीय थाना के सब इंस्पेक्टर श्रीनिवास राम पुलिस बल के साथ शामिल थे. पूछताछ में गिरफ्तार रमेश ने बताया कि वह बगल के मलाही गांव निवासी गौतम कुमार से हथियार लिया था तथा उसे एक एक अन्य व्यक्ति जो होंडा साइन से पहुंचने वाला था, उसको देना था. इसके एवज में उसे पांच हजार रुपया मिलता. इस संबंध में मंगलवार को स्थानीय थाने में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर ललित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है