पूर्व विधान पार्षद से फोन पर ठगी मामले में संलिप्त बदमाश सूरत से गिरफ्तार
जिले के साइबर थाने की पुलिस टीम ने मोबाइल फोन पर ठगी मामले में संलिप्त शातिर बदमाश को गुजरात के सूरत शहर से गिरफ्तार किया है.
सीतामढ़ी. जिले के साइबर थाने की पुलिस टीम ने मोबाइल फोन पर ठगी मामले में संलिप्त शातिर बदमाश को गुजरात के सूरत शहर से गिरफ्तार किया है. साइबर थानाध्यक्ष सह ट्रैफिक डीएसपी दीपक कुमार ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गिरफ्तार विकाश कुमार झा पिता स्व सुरेश झा शेखपुरा जिले के पैन गांव का रहनेवाला है. उसके पास से एक स्मार्ट फोन व आधार कार्ड बरामद किया गया है. इस संबंध में पूर्व सांसद सीताराम यादव ने 24 जून 2024 को साइबर थाने में प्राथमिकी कांड संख्या 43/24 दर्ज करायी थी. इसमें अज्ञात अपराधियों को आरोपित किया था. प्राथमिकी में पुत्र व पूर्व विधान पार्षद प्रो (डॉ) दिलीप कुमार यादव को आपराधिक षडयंत्र रचकर जाल फरेबी तरीके से ब्लैकमेलिंग कर लाखों रुपये ठगने एवं जान से मार देने तथा अन्य विभिन्न प्रकार के आपराधिक धमकियां देने का आरोप लगाया गया था. बकौल, साइबर थानाध्यक्ष, इस कांड में तकनीकी तथा मानवीय श्रोतों के आधार पर 29 जून 2024 को अभियुक्त शेखपुरा जिले के पैन गांव निवासी त्रिपुरारी सिंह उर्फ गुलशन को गिरफ्तार किया गया था. न्यायालय के आदेश से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है. अभियुक्त त्रिपुरारी सिंह के स्वीकारोक्ति बयान एवं तकनीकी अनुसंधान के अनुसार, अभियुक्त विकाश कुमार झा की संलिप्तता पायी गयी. अभियुक्तों द्वारा स्वीकारोक्ति बयान में यह बताया गया कि चाइनीज मोबाइल की सहायता से लड़की के आवाज में विभिन्न प्रकार की सेवा देने के लिए पैसा ठगते थे. अन्य बिंदुओं पर अग्रेत्तर अनुसंधान जारी है. छापेमारी टीम में पुनि राजेश कुमार यादव, पुअनि जितेंद्र कुमार, सिपाही राहुल कुमार एवं बिट्टू कुमार शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है