ज्वेलरी दुकान से लूट में शामिल बदमाश सूरत से गिरफ्तार
थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुजरात के सूरत शहर में छिपकर रह रहा शातिर राजू कुमार को गिरफ्तार कर लिया.
पुपरी. थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुजरात के सूरत शहर में छिपकर रह रहा शातिर राजू कुमार को गिरफ्तार कर लिया. वह बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बाचोपट्टी गांव निवासी चथरु मुखिया का पुत्र है. पूछताछ में उसने पिछले माह आवापुर बाजार स्थित ज्वेलरी दुकान में लूट तथा थाना क्षेत्र के हरिहरपुर चौक के समीप बाइक लूट मामले में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है. एसडीपीओ अतनु दत्ता ने शनिवार को स्थानीय थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि उक्त सभी कांडों में पुलिस को भारी सफलता मिली है. इस मामले में अन्य अपराधियों की संलिप्तता भी उजागर हुई है. हरिहरपुर चौक के निकट अपराधियों द्वारा फायरिंग कर राममोहन राय की बाइक लूट ली गयी थी. अपराधी द्वारा लूटी गयी पल्सर बाइक पर जाली नंबर प्लेट लगाकर आवापुर चौक के समीप रमेश ज्वेलर्स दुकान में घुसकर फायरिंग करते हुए लूटने का प्रयास किया गया. इन दोनों घटना में थानाध्यक्ष चंद्रभूषण कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर कांड के मुख्य अभियुक्त बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बाचोपट्टी निवासी चथरु मुखिया के पुत्र राजू कुमार को गुजरात राज्य के सूरत से गिरफ्तार कर लिया है. घटना में अन्य सहयोगी अपराधकर्मियों का नाम बताए हैं, जिसकी जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में थानाध्यक्ष के अलावा पुअनि मनोज कुमार, शैलेश कुमार, राजेश कुमार समेत अन्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है