पुनौरा में आर्म्स एक्ट मामले में वांछित बदमाश गिरफ्तार
पुनौरा थाने की पुलिस ने आर्म्स एक्ट मामले में प्राथमिकी आरोपी थाना क्षेत्र के खैरवा निवासी नवलेश यादव को घर से गिरफ्तार कर लिया.
सीतामढ़ी. पुनौरा थाने की पुलिस ने आर्म्स एक्ट मामले में प्राथमिकी आरोपी थाना क्षेत्र के खैरवा निवासी नवलेश यादव को घर से गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष आलोक कुमार यादव ने बताया कि 25 अगस्त 2024 को पमरा-बाजीतपुर मुख्य पथ स्थित पुल से एक देसी कट्टा, दो जिंदा गोली व दो बाइक के साथ दो व्यक्ति संतोष बैठा व धर्मेंद्र यादव को गिरफ्तार किया था. वहीं, अंधेरे का फायदा उठाकर नवलेश यादव, राजेश पासवान व पप्पू पासवान पुल के नीचे पानी में कूदकर फरार हो गया था. पुलिस को सूचना मिली थी कि नवलेश यादव अपने घर में आकर चोरी छुपे रह रहा है. तत्काल सशस्त्र पुलिस बल के साथ छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है