डुमरी कटसरी (शिवहर) श्यामपुर भटहां थाने के शिवहर टू लालगढ़- मधुबन पथ पर कटसरी पेट्रोल पंप के पास सोमवार की शाम बेखौफ अपराधियों ने लालगढ़ गोवास गांव निवासी सीएसपी संचालक अर्जुन पासवान 4.85 लाख लूट लिया. अर्जुन पासवान लालगढ़ चौक पर बैंक ऑफ़ बड़ौदा का सीएसपी संचालक है. वह शिवहर के फतेहपुर थाने के कहतरवा स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा ब्रांच से 4.85 लाख रुपये निकासी कर घर लौट रहा था. इसी दौरान अपाचे पर सवार तीन अपराधियों ने पिस्टल के बल पर रुपया लूटकर दक्षिण दिशा की ओर फरार हो गये. सूचना के बाद एसएसपी शैलेश कुमार सिन्हा, एसडीपीओ सुशील कुमार, थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहित अन्य पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे. मामले की तहकीकात की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

