बदले की आग बुझाने के लिए किया क्रूरता की हदें पार

थाना क्षेत्र के चांदी राजवाड़ा गांव में विक्षिप्त युवक को मारपीट कर अधमरा करने के मामले में भाई शकील अहमद ने बेला थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2024 8:57 PM

बेला. थाना क्षेत्र के चांदी राजवाड़ा गांव में विक्षिप्त युवक को मारपीट कर अधमरा करने के मामले में भाई शकील अहमद ने बेला थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें चांदी राजवाड़ा निवासी मोहम्मद रेजाउल्लाह, बकाउल्लाह, तलहा, समीउल्लाह, राशिद के अलावा परसा गांव निवासी गोनू के पुत्र बाबुल, जफर, मुजफ्फर, जलाल एवं अन्य अज्ञात को आरोपित किया है. पुलिस ने इस मामले में मकसूद के पुत्र मुजफ्फर को गिरफ्तार कर लिया है. शकील ने प्राथमिकी में बताया है कि उसके भाई रियाज अहमद का दिमागी हालत ठीक नहीं है. जिसका इलाज भी चल रहा है. सुरक्षा की लिहाज से उसे घर में ही बंद कर रखा जाता था. सोमवार को वह पैर में लगा बेड़ी तोड़कर घर से भाग निकला. परिजनों ने खोजबीन की तो वह अधमरा अवस्था में मिला. इसके बाद परिजन उसे टेंपो में लादकर इलाज के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी ले गए, जहां उसकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version