विष्णु महायज्ञ के दर्शन को लग रही है श्रद्धालुओं की भीड़
प्रखंड क्षेत्र की चोरौत पूर्वी पंचायत के सकरम गांव स्थित राम-जानकी मंदिर परिसर में जारी विष्णु महायज्ञ के दर्शन को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लग रही है.
चोरौत. प्रखंड क्षेत्र की चोरौत पूर्वी पंचायत के सकरम गांव स्थित राम-जानकी मंदिर परिसर में जारी विष्णु महायज्ञ के दर्शन को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लग रही है. यज्ञ मंडप में गूंज रहे वैदिक मंत्रोच्चार से आसपास का माहौल भक्तिमय बना हुआ है. पड़ोसी जिला मधुबनी के बेनीपट्टी से आए आचार्य पंडित निलांबर झा के नेतृत्व में पंडितों की टीम द्वारा हवन-यज्ञ कराया जा रहा है. वहीं, विभिन्न संकिर्तन मंडली द्वारा अखंड सीताराम नाम जाप महायज्ञ जारी है. महायज्ञ परिसर में निर्मित विभिन्न देवी-देवता की प्रतिमा दर्शन व मंडप परिक्रमा को लेकर दिन भर श्रद्धालुओं का आवागन जारी है. संध्या में प्रवचन व रात्रि में रामलीला का आयोजन किया जा रहा है. आयोजन समिति के प्रेरणा स्रोत संत वीर हनुमान दास जी महाराज ने बताया कि यज्ञ से जहां मन की चेतना में विकास होता है. वहीं वातावरण में फैली अशुद्धियां दूर होती हैं. 19 मई तक चलने वाले इस महायज्ञ की सफलता को लेकर समिति सदस्यों के साथ हीं ग्रामीण श्रद्धालु तत्पर हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है