सीतामढ़ी में बदमाशों के निशाने पर हैं सीएसपी संचालक
जिले में लगातार लूट की घटनाओं से बैंकों के ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) संचालक डरे-सहमे हैं. पिछले छह दिनों में लूट की दो बड़ी घटना दर्ज की गयी है.
सीतामढ़ी. जिले में लगातार लूट की घटनाओं से बैंकों के ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) संचालक डरे-सहमे हैं. पिछले छह दिनों में लूट की दो बड़ी घटना दर्ज की गयी है. जिसमें रीगा और बथनाहा थाना क्षेत्र में बाइक सवार बेखौफ बदमाशों ने पिस्टल के बल पर 5.10 लाख रुपये लूट लिए. बथनाहा में हुई घटना में बदमाशों की गोली से एक युवक भी जख्मी हो गया. लूट से गुस्साये लोगों ने पंथपाकड़ में रोड जाम कर विरोध भी जताया था. लूट की दोनों मामलों में न तो अबतक कोई गिरफ्तारी हुई, और न ही लूटी गयी राशि बरामद हो सकी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, लूट में बड़ा गिरोह सक्रिय है. इसमें मुजफ्फरपुर जिले के कुछ बदमाशों की संलिप्तता का पता चला है. अपाचे बाइक पर सवार तीन बदमाश इसे अंजाम देता है. हालांकि पुलिस टीम दोनों मामलों में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज को खंगाल रही है. रीगा थाना क्षेत्र के मेहंदीनगर रोड में रामनगरा स्थित बैंक ऑफ बड़ाैदा के सीएसपी संचालिका शकुंतला सिंह के पति हेमेंद्र कुमार सिंह से हुई लूट में तीन बदमाशों को चिन्हित किया था. आंकड़ों के मुताबिक, पिछले पांच वर्षों के दौरान जिले में एक दर्जन से अधिक सीएसपी संचालकों से तकरीबन 70 से 90 लाख रुपये की लूट हो चुकी है. बैरगनिया थाना क्षेत्र में एक सीएसपी संचालक की गोली मारकर हत्या भी की जा चुकी है. — सीएसपी संचालकों से हालिया लूट की घटना
केस स्टडी- दो : 25 मार्च की शाम बथनाहा थाना क्षेत्र के पंथपाकड़ चौक के पास अपराधियों ने सीएसपी संचालक को पिस्टल का भय दिखाकर 2.90 लाख रुपये लूट लिया. अपराधियों के द्वारा भागने के क्रम में गोली चलायी गयी, जिसमें एक स्थानीय व्यक्ति को सीने के पास गोली लग गयी. इस मामले में भी पुलिस के हाथ खाली है. अबतक एक भी अपराधी नहीं पकड़ा जा सका है.
— कहते हैं अधिकारीलूट के दोनों मामलों में संलिप्त अपराधियों को चिन्हित किया जा रहा है. पंथपाकड़ में लूट के दौरान गोली लगने से जख्मी व्यक्ति की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है. अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
आशीष आनंद, एएसपी सह सदर एसडीपीओ-टू.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
