Loading election data...

Sitamarhi news : बिजली के मीटर रिचार्ज नहीं होने से डेढ़ घंटे तक बाधित रहा सीटी स्कैन

सीतामढ़ी. सदर अस्पताल में बुधवार को बिजली का मीटर रिचार्ज नहीं होने पर सीटी स्कैन की सेवा डेढ़ घंटे तक बंद रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2024 9:43 PM

Sitamarhi news : सीतामढ़ी. सदर अस्पताल में बुधवार को बिजली का मीटर रिचार्ज नहीं होने पर सीटी स्कैन की सेवा डेढ़ घंटे तक बंद रहा. बाद में उपाधीक्षक की पहल के बाद वापस सेवा शुरू की गयी. सीटी स्कैन कराने के लिए सुबह से ही बैरगनिया के जमीला खातून, सीतामढ़ी शहर के रौशन कुमार, रंजू देवी, खुशबू देवी व बाजपट्टी की रानी देवी ने बताया कि करीब ढाई घंटे से सीटी स्कैन कराने के लिए बैठे हैं, लेकिन उपस्थित कर्मी के द्वारा कहा जा रहा है कि अभी लाइट नही है. जिसकी शिकायत प्रबंधक व उपाधीक्षक से भी की है. बावजूद इसके इसके सीटी स्कैन शुरू नहीं हो पा रहा है. आरोप लगाया कि सीटी स्कैन की कर्मी आराम से मोबाइल पर वीडियो देख रहे हैं. पूछने पर बोलते हैं कि लाइट का रिचार्ज खत्म हो गया है. रिचार्ज होने पर लाइट आयेगी. तब सीटी स्कैन का काम शुरू होगा. दोपहर के बाद सीटी स्कैन का काम शुरू की गयी. सीटी स्कैन केंद्र के संचालक सुनील कुमार ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगने के कारण रिचार्ज करवाने के बाद भी अपटेड होने में परेशानी हुआ. उपाधीक्षक डॉ सुधा झा ने बताया कि सीटी स्कैन केंद्र लाइट नही रहने के कारण कुछ समय तक बंद था. मरीजों के द्वारा शिकायत मिलने पर तत्काल केंद्र के संचालक को बुलाकर जानकारी ली. मीटर रिचार्ज नही होने के कारण लाइट बंद हो गयी थी. जिससे सीटी स्कैन नहीं हो पा रही थी. लाइट रिचार्ज कर सीटी स्कैन शुरू कार्रवाई गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version