सिलिंडर ब्लास्ट, चौकीदार व उसके दो भाइयों का घर राख
नगर थाना क्षेत्र के बरियारपुर फोरलेन स्थित विस्मिल्ला चौक के पास बुधवार की देर शाम खाना पकाने के दौरान गैस सिलिंडर लिकेज होने के बाद आग लग गयी.
सीतामढ़ी. नगर थाना क्षेत्र के बरियारपुर फोरलेन स्थित विस्मिल्ला चौक के पास बुधवार की देर शाम खाना पकाने के दौरान गैस सिलिंडर लिकेज होने के बाद आग लग गयी. आग लगने के बाद सिलिंडर बलास्ट कर गया. इस हादसे में नगर थाना के चौकीदार मंजर इमाम व उसके दो भाइयों का घर जलकर राख हो गया. आग की लपट देख आसपास के मोहल्ले में अफरातफरी मची रही. इस दौरान नगर थाना की सूचना पर जिला मुख्यालय से फायर बिग्रेड की तीन दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. काफी मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित किया. घटना में चारों परिवार के 10 लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान पहुंचा है. सूचना पर सदर एसडीपीओ-1 राम कृष्णा, डुमरा सीओ डॉली कुमारी व नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंचकर जायजा लिया. बताया जा रहा है कि अगलगी में घरों में रखा 2.50 लाख रुपये, सोने व चांदी के आभूषण, कीमती कपड़ा, फर्नीचर, ट्रंक, बक्सा, सूटकेस समेत कई अन्य सामान आग की भेंट चढ़ गया. जिला अग्निशमन पदाधिकारी राजकुमार राम ने बताया कि इस घटना में चौकीदार मंजर इमाम, उसके भाई असगर अली, हैदर अली का घर जलकर खाक हुआ है. प्रथमदृष्टया बिजली को शॉर्ट सर्किट से आग का कारण बताया जा रहा है. चौकीदार मंजर इमाम अपनी पुत्री की शादी की तैयारी को लेकर रुपये, आभूषण व कीमती कपड़ा वगैरह खरीद कर रखे थे, जो आग में जलकर बर्बाद हो गया. सीओ ने बताया कि राजस्व कर्मचारी के क्षति का आकलन के उपरांत नियमानुकूल पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जायेगा.